‘नि:संतान महिलाओं को प्रेग्नेंट करने पर मिलेंगे 5 लाख रुपये’, अनोखा जॉब ऑफर देकर ठगने वाले गिरफ्तार
नवादा: बिहार की नवादा पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है. ‘ऑल इंडिया प्रेग्नेंट जॉब’ और ‘प्ले बॉय सर्विस’ नाम से जॉब का ऑफर देने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए तीन साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. जिले के नारदीगंज थानाक्षेत्र के कहुआरा गांव से इनकी गिरफ्तारी हुई है.
इस प्रकार करते थे साइबर फ्रॉड
नवादा पुलिस के हत्थे चढ़े अपराधियों ने बताया कि वे सोशल मीडिया और फोन कॉल्स के जरिए युवकों को अपने जाल में फंसाते थे. उन्हें बताया जाता था कि जिन महिलाओं को बच्चा नहीं हो रहा है, उनकी मदद करने पर आपको 5 लाख रुपये का इनाम मिलेगा. अगर महिला प्रेग्नेंट नहीं होती है तो भी आपको 50 हजार रुपये दिए जाएंगे. जब कोई व्यक्ति इस लालच में आकर तैयार हो जाता तो उससे रजिस्ट्रेशन के नाम पर 20 हजार रुपये वसूल लिए जाते थे.
गिरोह के तीन अपराधी गिरफ्तार
इन गिरफ्तार अपराधियों में प्रिंस राज (20), भोला कुमार (20) और राहुल कुमार (19) शामिल हैं. ये सभी नवादा जिले के नारदीगंज थानाक्षेत्र के कहुआरा गांव के रहने वाले हैं. पुलिस ने लोगों से अपील की है कि ऐसे झूठे और प्रलोभन देने वाले विज्ञापनों से बचें और तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दें. इस घटना ने न केवल साइबर अपराध के नए रूप को उजागर किया है, बल्कि यह भी दिखाया है कि लालच कैसे लोगों को ठगी के जाल में फंसा सकता है.
क्या बोले डीएसपी?
इस बारे में जानकारी देते हुए डीएसपी इमरान परवेज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी कि पुलिस को सूचना मिली थी कि कहुआरा गांव के बगीचे में साइबर अपराधी ठगी कर रहे हैं. जिसको लेकर पुलिस जाल बिछायी और छापेमारी की. छापेमारी के दौरान तीन युवकों को गिरफ्तार किया गया.
“साइबर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. ये लोग ऑल इंडिया प्रेग्नेंट जॉब और प्ले बॉय सर्विस के नाम पर लोगों से ठगी करते थे. इनके पास से 6 मोबाइल फोन बरामद हुए हैं. मोबाइल में व्हाट्सएप चैट, ग्राहकों की तस्वीरें, ऑडियो रिकॉर्डिंग और बैंक ट्रांजेक्शन की जानकारी मिली है.” – इमरान परवेज, डीएसपी
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.