दुकान में घुसकर चावल कारोबारी से दिनदहाड़े पांच लाख की लूट

2b4aab77 155d 4626 96bf efaa5cdc6d81

बिहार के भागलपुर में एक बार फिर से अपराधियों का तांडव देखने को मिला है, जहां थाना से महज 100 मीटर की दूरी पर बाइक सवार अपराधियों ने एक चावल कारोबारी की दुकान में घुसकर के पास से 5 लाख रुपए की लूटकर फरार हो गए। बदमाशों ने दिनदहाड़े हथियार के बल पर वारदात को अंजाम दिया है। इस घटना से लोगों में दहशत का माहौल है।

दरअसल, मामला भागलपुर के ललमटिया थाना क्षेत्र के पीपरपाती की है। चावल कारोबारी गौतम भगत अपनी दुकान में बैठे थे तभी एक बाइक पर सवार होकर तीन नकाबपोश बदमाश उनकी दुकान में घुस गए और पिस्टल निकालकर कारोबारी को गन प्लाइंट पर ले लिया। इसके बाद बदमाशों ने दुकान के गल्ले में रखे पांच लाख रुपए लूट लिए और मौके से फरार हो गए।

पीड़ित कारोबारी द्वारा घटना की जानकारी दिए जाने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस अपराधियों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है। लूट की पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है। मौके पर पहुंचे सिटी एसपी के. रामदास, डीएसपी राकेश कुमार 2 के नेतृत्व में पुलिस टीम मामले की छानबीन कर रही है। पुलिस ने जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लेने का दावा किया है।