Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

नवादा में आगजनी मामले में नालंदा से 5 और आरोपियों को किया गया गिरफ्तार, पुलिस ने अब तक 29 लोगों को भेजा जेल

ByLuv Kush

अक्टूबर 9, 2024
IMG 5057 jpeg

बिहार के नवादा में कृष्णा नगर आगजनी मामले में पुलिस ने नालंदा से पांच और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही पुलिस ने एक कार भी बरामद की है, जिसका इस्तेमाल घटना को अंजाम देने में किया गया था।

वहीं,पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि पांच आरोपियों को पकड़ा गया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में जयपाल कुमार, विनय चौहान, रोहित चौहान, छोटेलाल कुमार और अमित राज शामिल हैं।बता दें कि इस मामले में अब तक 29 आरोपी जेल भेजे जा चुके हैं। वहीं,16 गाड़ियों को भी जब्त किया गया है।

गौरतलब हो कि नवादा जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में बीते 18 सितंबर को जमीन विवाद के चलते महादलित परिवार के दर्जनों घरों में आग लगाई गई थी और तोड़फोड़ की गई थी।