पत्नी-बेटी सहित 5 मर्डर…कहां छिपा है कातिल ‘बदर’? सैकड़ों CCTV कैमरे खंगालने के बाद भी सुराग नहीं

IMG 9215

लखनऊ में होटल शरणजीत में पिता बदर के साथ मिलकर मां और 4 बहनों सहित पांच लोगों की हत्या करने वाला अरशद फिलहाल जेल में है. पुलिस हत्या को लेकर अरशद से पूछताछ कर रही है, लेकिन अभी तक पुलिस को पूछताछ में कोई खास सफलता नहीं मिली है. पुलिस आरोपी से अभी हत्या के कारणों का भी पता नहीं लगा पाई है. अरशद शातिर अपराधी की तरह जेल में निश्चिंत होकर रह रहा है.

पुलिस की पूछताछ में सामने आया है कि अरशद को मां और बहनों की हत्या का कोई अफसोस नहीं है. पुलिस को अरशद के मोबाइल से भी कुछ विशेष साक्ष्य नहीं मिले हैं. आरोपी व्हाट्सएप से बात करता था और बाद में उसे भी डिलीट कर दिया करता था. पुलिस साइबर क्राइम ब्रांच के साथ मिलकर व्हाट्सएप चैट रिकवर करने की कोशिश कर रही है. पुलिस की कोशिश है कि व्हाट्सएप चैट अगर रिकवर हो जाते हैं, तो हत्या का कारण पता लगाया जा सकता है.

माता-पिता से मारपीट करता था अरशद

फोन पर अरशद की पिता बदर से बातचीत बहुत कम होती थी. पुलिस ने हत्या की असली वजह पता लगाने के लिए बदर के गांव आगरा और बदायूं में 20 से ज्यादा लोगों से पूछताछ की है. जिन पर अरशद ने जमीन कब्जाने का आरोप लगाया था पुलिस उनसे भी पूछताछ कर रही है. हालांकि, अब तक हत्या का मुख्य कारण पता नहीं चल पाया है. पुलिस की जांच में सामने आया है कि अरशद अपने माता-पिता से मारपीट करता था. साथ ही पत्नी को भी पीटा करता था.

चारबाग के पास CCTV में नजर आया बदर

पत्नी पिटाई से तंग आकर मायके चली गई थी. बाप ने जमीन की वसीयत अपने बेटी के नाम कर दिया था. इस बात से नाराज अरशद पिता को पीटा करता था. पांच लोगों की हत्या के बाद से ही पुलिस बदर की तलाश में जुटी हुई है. पुलिस ने बदर की तलाश में लखनऊ के चारबाग और आलमबाग इलाके के सीसीटीवी फुटेज की जांच की, लेकिन सिर्फ चारबाग के आसपास ही बदर एक बार सीसीटीवी कैमरे में नजर आया.

सभी जिलों में भेजी गई बदर फोटो

इसके बाद दोबारा बदर किसी भी सीसीटीवी कैमरे में नजर नहीं आया और ना ही फोन पर बेटे से हत्या के बाद उसकी कोई बातचीत हुई है. पुलिस ने आगरा, जयपुर और बदायूं में भी संभावित स्थान पर छापेमारी की और सीसीटीवी फुटेज भी चेक कर रही है. लखनऊ मध्य की पुलिस उपायुक्त रवीना त्यागी ने बताया की हत्या में शामिल बदर को पकड़ने के लिए लखनऊ पुलिस ने उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में उसकी फोटो भेज दी है. टोल प्लाजा को चेक किया जा रहा है. पुलिस का मानना है कि बदर और अरशद को आमने-सामने बैठकर पूछताछ के बाद ही हत्या के कारणों का खुलासा हो जाएगा.