Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

5 लोगों की मौत, किशनगंज में भीषण सड़क हादसा, स्काॅर्पियो और डंपर आपस में भिड़े

BySumit ZaaDav

जुलाई 14, 2024 #Breaking News, #The voice of Bihar
Accident

बिहार के किशनगंज में सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई। जबकि कई लोग जख्मी हो गए। हादसा पौआखाली के पेटभरी के समीप नेशनल हाईवे 327ई पर हुई। जानकारी के अनुसार स्काॅर्पियो और डंपर में भिड़ंत हो गई।GridArt 20240714 124008855 jpgहादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और घायलों को हाॅस्पिटल में भर्ती करवाया।