बेतिया में संदिग्ध हालत में 5 लोगों की मौत, शराब पीने की आशंका जता रहे परिजन

GridArt 20231018 094300216GridArt 20231018 094300216

पश्चिम चंपारण जिले के बेतिया से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है जहां संदिग्ध स्थिति में पांच लोगों की मौत हो गयी है। परिजन शराब पीने से मौत की आशंका जता रहा है। घटना लौरिया के मठिया गांव की घटना जहां इस घटना से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस और मेडिकल टीम पहुंच गई है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।

whatsapp