Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

मधुबनी में अल्पंसख्यक की पिटाई मामले में 5 पुलिसकर्मी सस्पेंड, बेनीपट्टी थानाध्यक्ष को पद से हटाया

ByLuv Kush

फरवरी 3, 2025
IMG 0531

बिहार के मधुबनी में वाहन चेकिंग के दौरान अल्पसंख्यक की पिटाई मामले में मधुबनी एसपी ने सख्त एक्शन लिया है. इस मामले में मधुबनी के एसपी ने 5 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है. साथ ही तत्काल प्रभाव से पुलिस केंद्र में सेवा देने का निर्देश जारी किया है.

प्रशिक्षु डीएसपी का ट्रांसफर, 5 पुलिसकर्मी सस्पेंड: खास बात ये है कि इस मामले में थानाध्यक्ष और प्रशिक्षु डीएसपी गौरव गुप्ता को भी पद से हटा दिया गया है. बेनीपट्टी थाना के एएसआई मुकेश कुमार, हवलदार रंजीत, आरक्षी विक्रम कुमार, चौकीदार सुरदीप और चौकीदार सुरेश पासवान को मौलाना की पिटाई केस में निलंबित कर दिया गया है.

कार्रवाई से पुलिस विभाग में हड़कंप : जबकि थानाध्यक्ष प्रशिक्षु डीएसपी गौरव गुप्ता को उनके पद से हटाकर पुलिस कार्यालय में ट्रांसफर किया गया है. इन सभी पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित करने से विभाग में हड़कंप है.

एसपी से की थी पीड़ित ने शिकायत : बता दें कि मौलाना फिरोज ने पिटाई को लेकर 1 फरवरी 2025 को ही पुलिस अधीक्षक मधुबनी को अपने साथ हुई मारपीट की सूचना दी थी. पुलिस अधीक्षक मधुबनी ने जांच रिपोर्ट मांगी. जांच हुई तो सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बने जांच रिपोर्ट पर एसपी योगेन्द्र ने सख्त कार्रवाई की.

आज पीड़ित से मिलने जा रहे तेजस्वी : गौरतलब है कि तेजस्वी यादव पीड़ित से मिलने के लिए भी आज जा रहे हैं उससे पहले ही ये कार्रवाई हुई है. माना जा रहा है कि ये कार्रवाई पॉलिटिकल दबाव में हुई है.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *