अहमदाबाद में 50 बांग्लादेशी नागरिक हिरासत में लिए गए, अवैध रुप से रहने पर क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्रवाई

IMG 5974 jpeg

गुजरात के अहमदाबाद से क्राइम ब्रांच ने 50 बांग्लादेशी नागरिकों को हिरासत में लिया है। ये सभी लोग अवैध तरीके से गुजरात में रह रहे थे। इस कार्रवाई के तहत 200 से ज्यादा लोगों से पूछताछ जारी है।

क्राइम ब्रांच के अधिकारियों ने बताया कि ये गिरफ्तारी जालसाजी और जाली दस्तावेजों से संबंधित मामलों की जांच के आधार पर की गई है। उन्होंने कहा कि इन संदिग्ध बांग्लादेशी नागरिकों को हिरासत में लिया गया है और उनके खिलाफ कानूनी प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

अधिकारियों ने यह भी बताया कि लगभग 200 अन्य संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है और उन पर नजर रखी जा रही है। जल्द ही पुलिस एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित करेगी, जिसमें इस मामले की अधिक जानकारी दी जाएगी।