हरियाणा के नूंह में प्रशासन से अनुमति नहीं मिलने के बावजूद हिन्दू संगठनों के ब्रजमंडल यात्रा दोबारा निकाले जाने का आह्वान किया है। आज 11 बजे ब्रजमंडल शोभायात्रा निकाली जाएगी। इसे लेकर नूंह समेत आसपास के जिलों में भी सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। विश्व हिंदू परिषद के प्रवक्ता विनोद बंसल ने कहा है कि आज, सावन महीने के आखिरी सोमवार पर, साधुओं के आशीर्वाद से हम ‘जल अभिषेक’ करेंगे। आज विभिन्न स्थानों पर हमारे नेता नलहर मंदिर पहुंचने वाले हैं और वह वहां ‘जल अभिषेक’ करेंगे। हिंदू समुदाय के प्रतिनिधि उनके साथ होंगे।
विश्व हिंदू परिषद के प्रवक्ता के बयान के बाद किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पुलिस प्रशासन तैयार है और नूंह जिला प्रशासन ने एहतियाती कदम उठाते हुए स्कूल, कॉलेज समेत अन्य शैक्षणिक संस्थानों और बैंकों को बंद रखने का आदेश दिया है। जिले में करीब 1,900 हरियाणा पुलिस के जवानों और अर्धसैनिक बलों की 24 कंपनियों को भी तैनात किया गया है।
जलाभिषेक के लिए 51 सदस्यों को मिली अनुमति
हिंदू संगठनों से जुड़े 51 सदस्यों को जलाभिषेक करने की अनुमति मिल गई है। शोभायात्रा में शामिल अधिकतर लोगों को बस में बैठाकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मंदिर ले जाया गया है। इस प्रतिनिधि मंडल की अगुवाई महामंडलेश्वर स्वामी धर्मदेव जी महाराज हरि मंदिर आश्रम पटौदी संचालक कर रहे हैं।
1 सुरेंद्र सिंह उर्फ पिंटू उजीना
2 अरुण जैलदार 52 पाल चौधरी
3 मुनेश फौजी उजीना
4 चंदन सिंह उजीना
5 सुरेंद्र सिंह आर्य पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा एवम गौसेवा सेवा आयोग हरियाणा
6 योगेश शर्मा हिलालपुर
7 रमेश मानूबास
8 श्याम सुंदर पिनगवां आरएसएस
9 जसवंत गोयल पिनगवां भाजपा
10 सुनील तावडू
11 अरुण सिंह उजीना सोहना विधायक संजय सिंह के छोटे भाई
12 जगदेव दूबालू
13 दलबीर पूर्व सरपंच छपेडा
14 पंडित ओमबीर कलियाका
15 हरकेश पूर्व सरपंच उजीना सहित 51 लोगों को अनुमति दी गई है। स्वामी धर्मदेव अपनी गाड़ी से ही नलह्रेश्वर मंदिर पहुंचे।
बजरंग दल कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया
नूंह में होने वाली ब्रज मंडल यात्रा में शामिल होने जा रहे बजरंग दल कार्यकर्ताओं को बहादुरगढ़ पुलिस ने हिरासत में लिया। सेक्टर 6 स्थित देवी मंदिर में एकत्रित होकर कार्यकर्ता नूंह जा रहे थे। करीब दो दर्जन कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया है। वहीं, नजफगढ़ रोड पर स्थित बालाजी मंदिर में भी बजरंग दल कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया। झज्जर जिले में माहौल न बिगड़े इसलिए पूरे जिले में धारा 144 लगाई गई है।
गुरुग्राम में हिन्दू नेताओं को किया गया हाउस अरेस्ट
नूंह जलाभिषेक यात्रा से पहले हिन्दू नेता किए गए नज़रबंद। गुरुग्राम में हिंदू नेताओं को किया गया हाउस अरेस्ट। गुरुग्राम में कुलभूषण भारद्वाज के घर पर पुलिस तैनात। कुलभूषण ने कहा- ये औरंगज़ेब का शासन है। बता दें कि नूंह हिंसा के बाद दो महापंचायत में कुलभूषण भारद्वाज पर हेट स्पीच की दो FIR दर्ज हैं।