मुजफ्फरपुर में एक बार फिर चाचा भतीजी का रिश्ता शर्मसार हुआ है। जहाँ एक 55 वर्षीय चाचा ने ही अपनी नाबालिग भतीजी के साथ दुष्कर्म किया है। वहीँ दो लोग खड़े होकर वीडियो बनाते रहे। अब विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है तो वही मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
दरअसल यह रिश्ते को शर्मसार करने वाला मामला मुजफ्फरपुर जिले के एक गांव का है। जहाँ 14 सितंबर की शाम की है जब नाबालिग अपने घर से हाट सब्जी लेने गई थीं। हाट से सब्जी लेने के बाद वापस अपने घर को आ रही थीं। तभी नाबालिग के चाचा ने उसे पकड़ लिया और उसके साथ दुष्कर्म किया। इतना ही नहीं वहां खड़े दो युवक ने इस पूरे घटनाक्रम का विडियो बना लिया। नाबालिग चीखती चिल्लाती रही। लेकिन हवस के पुजारी की उपर इसका कोई असर नहीं हुआ।
इतना ही नहीं विडियो बनाने के बाद नाबालिग को ब्लैक मेल किया जानें लगा। जिससे परेशान नाबालिग के परीजनो के द्वारा पूरे मामले की लिखित शिकायत पुलिस से किया गया। जिसके बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए औराई थाना के पुलिस ने आनन फानन में प्राथमिकी दर्ज कर केस के अनुसंधानक औराई थाना के सब इंस्पेक्टर शाजिया इकरा को मामले में कारवाई का आदेश दिया।
वही मामले में आदेश प्राप्त होते ही अनुसंधानक सब इंस्पेक्टर शाजिया इकरा ने तत्काल कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। जिसको पूछताछ के बाद आज न्याय हिरासत में जेल भेज दिया गया है। वही दुष्कर्म पीड़िता नाबालिग का आज पास्को कोर्ट में 164 का बयान दर्ज कराया गया है।