Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

केंद्रीय दवा मानक नियंत्रण संगठन की जांच में पैरासिटामोल समेत 59 दवाएं हुईं फेल

ByKumar Aditya

सितम्बर 26, 2024
20240926 100446 jpg

नई दिल्ली। केंद्रीय दवा मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) ने अगस्त महीने के दौरान जांच में गुणवत्ता के अनुरूप नहीं पाई गईं 59 दवाओं को लेकर अलर्ट जारी किया है।

इन दवाओं में पैन-डी, पैरासिटामोल, एंटीबायोटिक, बीपी, शुगर, विटामिन, कैल्शियम समेत कई दवाइयां शामिल हैं। अलर्ट जारी होने के बाद दवा कंपनियों को इन्हें बाजार से हटाना होता है।

सीडीएससीओ के अनुसार, अगस्त के दौरान जांच में कुल 59 दवाएं तय मानकों के अनुरूप नहीं पाई गई हैं। गुणवत्ता में जो कमियां पाई गई हैं, उनमें आसानी से घुल नहीं पाना, दवा की तय मात्रा नहीं होना, निर्माण से जुड़ीं अशुद्धता होना आदि प्रमुख हैं।

सीडीएससीओ हर महीने देश के विभिन्न हिस्सों से औचक निरीक्षण कर नमूने एकत्र कर ऐसी जांच करता है। इसमें हर महीने 30-40 हजार नमूनों की जांच की जाती है। जुलाई महीने के दौरान 70 दवाएं गुणवत्ता के अनुरूप नहीं पाई गई थीं। केंद्र ने अगस्त में 156 फिक्स्ड डोज कॉम्बिनेशन वाली दवाओं पर प्रतिबंध लगाया था।