Gadgets

सिर्फ 12,999 रुपये में 108MP कैमरा और 5000mAh बैटरी वाला 5G फोन लॉन्च, ऐसे और कम हो जाएगी कीमत

Google news

पोको ने भारत में अपनी M-सीरीज स्मार्टफोन रेंज के तहत नया Poco M6 Plus 5G लॉन्च कर दिया है। यह एक बजट कैटेगरी का फोन है जिसकी शुरुआती कीमत 12,999 रुपये है। हैंडसेट में पीछे की तरफ सैमसंग ISOCELL HM6 सेंसर है और यह 6.79 इंच के LCD डिस्प्ले के साथ आता है। पोको का ये नया फोन तीन कलर वैरिएंट आइस सिल्वर, मिस्टी लैवेंडर और ग्रेफाइट में आता है। स्मार्टफोन की सेल 15 अगस्त को दोपहर 12 बजे फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी।

Poco M6 Plus 5G की कीमत

Poco M6 Plus 5G को कंपनी ने दो वैरिएंट 6GB+128GB और 8GB+128GB में पेश किया है जिनकी कीमत 12,999 रुपये और 14,499 रुपये है। कंपनी ने पहली सेल में SBI, HDFC और ICICI बैंक पर 1,000 रुपये की छूट और 6GB+128GB वैरिएंट पर 500 रुपये की छूट देने की घोषणा की है। जिससे फोन की कीमत और भी कम हो जाती है।

GT4qHDWbkAAoZlq jpeg

Poco M6 Plus 5G के स्पेसिफिकेशन

पोको M6 प्लस 5G क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 AE प्रोसेसर से लैस है, जो 2.3 गीगाहर्ट्ज़ तक की क्लॉक स्पीड के साथ 4nm प्रोसेस पर बेस्ड है। चिपसेट में UFS 2.2 स्टोरेज और 16GB तक रैम है, जिसमें 8GB वर्चुअल रैम शामिल है। डिवाइस 6.79-इंच का LCD, 91.20% स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो और 120Hz AdaptiveSync का रिफ्रेश रेट और 240Hz का टच सैंपलिंग रेट ऑफर करता है। आसान शब्दों में कहें तो इसमें आपको काफी स्मूथ परफॉर्मेंस मिलने वाली है। पोको M6 प्लस 5G TÜV रीनलैंड लो ब्लू लाइट सर्टिफिकेशन के साथ आता है। डिवाइस में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर है।

कैमरा सबसे खास…

कैमरे की बात करें तो Poco M6 Plus 5G में 108MP का Samsung ISOCELL HM6 सेंसर डुअल रियर कैमरा सिस्टम है, जिसमें 3x इन-सेंसर जूम और f/1.75 अपर्चर है। सेल्फी के लिए डिवाइस में f/1.75 अपर्चर के साथ फ्रंट में 13MP का कैमरा है। दोनों कैमरे 30fps पर 1080p और 720p वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट करते हैं।

GT4qHDWbQAE7 ZR jpeg

फास्ट चार्जिंग और बड़ी बैटरी

डिवाइस में 33W फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ 5,030mAh की बैटरी है। इसमें USB टाइप-C पोर्ट है। Poco M6 Plus 5G Android 14 पर बेस्ड Xiaomi HyperOS पर चलता है। कंपनी यूजर्स को 2 बड़े Android अपडेट और 4 साल के सिक्योरिटी अपडेट ऑफर करती है।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Sumit ZaaDav

Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.

भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी स्पैम कॉल : दूरसंचार कंपनियों ने 50 संस्थाओं को बैन किया, 2.75 लाख कनेक्शन काटे भागलपुर : युवक का अवैध हथियार लहराते फोटो वायरल भागलपुर में पार्षद नंदिकेश ने तुड़वाया वर्षों से बंद पड़े शौचालय का ताला ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से स्कूल परिसर में किया पौधारोपण