National

LPG से Credit Card तक 1 नवंबर से बदलने जा रहे 6 बड़े नियम: जनता की जेब पर सीधा असर

अक्टूबर के खत्म होते ही नवंबर की शुरुआत के साथ कुछ महत्वपूर्ण नियमों में बदलाव होने जा रहे हैं, जिनका सीधा असर आम लोगों की जेब पर पड़ेगा। यहां छह बड़े बदलावों की जानकारी दी गई है, जो 1 नवंबर से लागू होंगे:

पहला बदलाव – एलपीजी सिलेंडर के दाम हर महीने की पहली तारीख को तेल कंपनियां एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बदलाव करती हैं। इस बार भी 1 नवंबर को 14 किलो वाले घरेलू और 19 किलो वाले कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में बदलाव हो सकता है। कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत में जुलाई के बाद से हर महीने बढ़ोतरी हो रही है।

दूसरा बदलाव – ATF, CNG और PNG के रेट 1 नवंबर को एयर टर्बाइन फ्यूल (ATF), CNG, और PNG की कीमतों में भी बदलाव किए जाएंगे। हाल के महीनों में ATF के दामों में कमी आई थी, और इस बार भी फेस्टिव सीजन में दाम घटने की उम्मीद है। CNG और PNG के भाव भी प्रभावित हो सकते हैं।

तीसरा बदलाव – SBI क्रेडिट कार्ड नियम स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के क्रेडिट कार्ड नियमों में 1 नवंबर से बदलाव किया जा रहा है। अनसिक्योर्ड SBI क्रेडिट कार्ड पर हर महीने 3.75% फाइनेंस चार्ज देना होगा। इसके अलावा बिजली, पानी, एलपीजी, और अन्य यूटिलिटी सेवाओं पर ₹50,000 से अधिक के भुगतान पर 1% अतिरिक्त चार्ज लागू होगा।

चौथा बदलाव – म्यूचुअल फंड नियम सेबी (SEBI) म्यूचुअल फंड में इनसाइडर ट्रेडिंग नियमों को सख्त कर रहा है। नए नियमों के अनुसार, AMCs के फंड में 15 लाख रुपये से अधिक के निवेश का अनुपालन अधिकारी को रिपोर्ट करना आवश्यक होगा, खासकर नामित लोगों और उनके निकट रिश्तेदारों की ओर से किए गए निवेश पर।

पांचवां बदलाव – TRAI के नए टेलीकॉम नियम TRAI ने टेलीकॉम कंपनियों को 1 नवंबर से स्पैम मैसेज को ट्रेस और ब्लॉक करने का निर्देश दिया है। अब JIO, Airtel जैसी कंपनियां स्पैम नंबर्स को ब्लॉक करेंगी ताकि यूजर्स को अनचाहे मैसेज न मिलें।

छठा बदलाव – बैंक छुट्टियां नवंबर में त्योहारों, सार्वजनिक अवकाश, और विधानसभा चुनावों के कारण बैंकों में कुल 13 दिन छुट्टियां रहेंगी। बैंक बंद रहने के दौरान आप बैंकिंग से जुड़े काम ऑनलाइन सेवाओं के माध्यम से जारी रख सकते हैं।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

मत्स्य पालन और जलीय कृषि में ड्रोन प्रौद्योगिकी के अनुप्रयोग और प्रदर्शन पर कार्यशाला आयोजित बिहार में बाढ़ राहत के लिए भारतीय वायु सेना ने संभाली कमान बिहार के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने रवाना हुए सीएम नीतीश पति की तारीफ सुन हसी नही रोक पाई पत्नी भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी स्पैम कॉल : दूरसंचार कंपनियों ने 50 संस्थाओं को बैन किया, 2.75 लाख कनेक्शन काटे भागलपुर : युवक का अवैध हथियार लहराते फोटो वायरल भागलपुर में पार्षद नंदिकेश ने तुड़वाया वर्षों से बंद पड़े शौचालय का ताला ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से स्कूल परिसर में किया पौधारोपण CM नीतीश कुमार पहुंचे रोहतास