HMPV वायरस के देश में 6 मामले, सरकार ने बीमारी को लेकर जारी की पब्लिक एडवाइजरी

2025 1image 09 03 236893638hmpvadvisory

HMPV (ह्यूमन मेटा-प्न्यूमोवायरस) के संक्रमण के मामले देश में तेजी से बढ़ रहे हैं। अब तक 6 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें छोटे बच्चे सबसे अधिक प्रभावित हो रहे हैं। हाल ही में अहमदाबाद में 2 महीने का एक बच्चा इस वायरस से संक्रमित पाया गया। यह बच्चा राजस्थान का निवासी है और इलाज के लिए अहमदाबाद लाया गया था।

इससे पहले कर्नाटक में 3 और 8 महीने के बच्चों में भी एचएमपीवी का संक्रमण पाया गया था। पश्चिम बंगाल में पांच महीने के एक बच्चे में इसके लक्षण मिलने के बाद उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तमिलनाडु के चेन्नई में भी दो बच्चों के संक्रमित होने की खबर है, हालांकि उनके बारे में विस्तृत जानकारी अभी नहीं मिली है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने स्थिति पर बयान देते हुए कहा कि एचएमपीवी कोई नया वायरस नहीं है। इसकी पहचान 2001 में हुई थी, और यह लंबे समय से वैश्विक स्तर पर मौजूद है। उन्होंने नागरिकों से घबराने के बजाय सतर्क रहने और आवश्यक सावधानियां बरतने की अपील की।

कई राज्यों ने जारी की एडवाइजरी

एचएमपीवी संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली, कर्नाटक, महाराष्ट्र और गुजरात जैसे राज्यों ने एडवाइजरी जारी की है। पब्लिक प्लेस पर सुरक्षा उपायों को बढ़ाया गया है और स्थिति की निगरानी के लिए टीमें सक्रिय हैं। सोशल मीडिया पर वायरस को लेकर बढ़ती चिंताओं के बीच स्वास्थ्य मंत्री ने एक वीडियो संदेश में भरोसा दिलाया कि सरकार पूरी तरह से सतर्क है और सभी आवश्यक कदम उठा रही है।

अहमदाबाद में संक्रमित बच्चा

अहमदाबाद के अस्पताल में भर्ती 2 महीने का बच्चा 15 दिन पहले गंभीर हालत में लाया गया था। उसे सर्दी और तेज बुखार की शिकायत थी, जिसके बाद 5 दिन तक वेंटिलेटर पर रखा गया। जांच के दौरान एचएमपीवी संक्रमण की पुष्टि हुई।

कर्नाटक के मामलों में, दोनों बच्चे रूटीन चेकअप के लिए अस्पताल गए थे, जहां जांच के बाद उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई। सरकार और स्वास्थ्य एजेंसियां वायरस के प्रसार को रोकने के लिए प्रयासरत हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि बच्चों में सर्दी, बुखार और सांस संबंधी समस्याओं के लक्षण दिखने पर तुरंत डॉक्टर से परामर्श लें।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.