सीतामढ़ी में डिज्नीलैंड मेले में झूला टूटने से 6 जख्मी, गर्भवती महिला गिरते ही बेहोश हुई

IMG 20230502 WA0110 780x405 1

सीतामढ़ी में शनिवार की रात डिज्नीलैंड मेले का झूला अचानक टूट गया। घटना में छह लोग जख्मी हो गए जिसमें एक प्रेग्नेंट लेडी भी शामिल है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मेले को बंद कराया। घायलों को इलाज के लिए भर्ती कराया।

डुमरा रोड स्थित डिज्नीलैंड मेला में टावर झूला का अचानक से चेन टूट गया। टावर झूला के एक डिब्बे में बैठे चार लोग अचानक से नीचे जा गिरे, जिसमें एक गर्भवती समेत 6 लोग थे। फिलहाल महिला समेत दो की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया है। वहीं तीन अन्य को शहर के किसी निजी अस्पताल में परिजन ने भर्ती कराया है।

घटना के कारणों का स्पष्ट पता नहीं

हादसे के बाद मेला में अफरा-तफरी मच गई। हादसा कैसे हुआ यह अब तक स्पष्ट नहीं हो सका है। घटना की सूचना पर पहुंची मेहसौल ओपी पुलिस ने प्रवेश द्वार को सील करते हुए जांच शुरू कर दी। हादसे की वजह की तलाश की जा रही है। हालांकि, प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार झूला का चेन टूट गया जिसके बाद यह हादसा हुआ। मेला संचालक ने हादसे को लेकर कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी है।

तीन की स्थिति नाजुक

जख्मियों में मोतिहारी के पिपराकोठी निवासी मो. राशिद का कमर और बांया पैर बुरी तरह से फ्रैक्चर हो गया है। दूसरे जख्मी मुरलिया चक निवासी मो. परवेज आलम की पत्नी और राशिद की बहन शहनाज खातून का कंधा टूट गया है। वहीं पुनौरा निवासी मो. अकरम की पत्नी सुल्ताना खातून के जबड़े और शरीर में हल्की चोटें आईं है। सुल्ताना गर्भवती भी थी। वह गिरते ही बेहोश हो गई। वहीं तीन अन्य की पहचान नहीं हो सकी है। परिजन इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में ले गए।

मेहसौल ओपी प्रभारी गौरीशंकर बैठा ने बताया कि मेला लगाने से पहले ओपी से कोई एनओसी नहीं लिया गया है। मामले से वरीय अधिकारी को अवगत करा दिया गया है। हालांकि उन्होंने कहा कि सुबह में मेला लगाने के संबंध में सारे कागजात की जांच की जाएगी। कोई गलती होने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। ओपी प्रभारी ने बताया कि मेले को खाली कराने के लिए अनुशंसा की जाएगी। मेला संचालक ने बताया कि एसडीओ की ओर से उन्हें मेला लगाने की अनुमति मिली है।

Rajkumar Raju: 5 years of news editing experience in VOB.
Recent Posts