Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

बिहार बाल अधिकार संरक्षण आयोग में 6 नए सदस्य हुए नियुक्त, भाजपा और जदयू के नेता शामिल

ByKumar Aditya

सितम्बर 14, 2024
GridArt 20231216 232607160

सीएम नीतीश कुमार ने 20 सूत्री का गठन किया था. इसमें हर जिले में एक अध्यक्ष, दो उपाध्यक्ष समेत 25 सदस्य मनोनीत किए गए हैं. जिसमें जदयू, बीजेपी, हम, लोजपा रामविलास की पार्टी के कार्यकर्ताओं को शामिल किया गया है. इसी को लेकर बाल अधिकार संरक्षण आयोग में 6 सदस्यों की नियुक्ति हुई है. जिसमें हुलेश मांझी, संगीता ठाकुर, ज्योति कुमारी, शीला पंडित प्रजापति, सुग्रीव दास और राकेश सिंह शामिल हैं. इसमें जदय के तीन तो एनडीए के तीन नेता शामिल हैं.

आपको बता दें कि बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने 9 सितंबर को जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा से मुलाकात की थी. इसके बाद राजनीतिक हलचल तेज हो गई थी कि बिहार में विभिन्न आयोगों और बोर्डों का गठन होने वाला है. ये भी कहा जा रहा था कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भाजपा से उनके नेताओं के नाम मांगे थे.