रामलला के दर्शन के लिए बिहार से चलेगी 6 जोड़ी आस्था स्पेशल ट्रेन, जानें क्या होगी टाइमिंग
बिहार के मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, बरौनी, मोतिहारी और पटना से अयोध्या के लिए छह जोड़ी आस्था स्पेशल ट्रेनें चलेंगी. पूर्व मध्य रेलवे ने आस्था स्पेशल ट्रेन के लिए अधिसूचना जारी की है. स्पेशल ट्रेन नंबर 05295 मुजफ्फरपुर से कटरा के लिए 16 फरवरी को रवाना होगी. इस ट्रेन में बीस जनरल व दो एसएलआर कोच होंगे।
16 फरवरी को रवाना होगी ट्रेनः स्पेशल ट्रेन नंबर 05295 मुजफ्फरपुर से 16 फरवरी की रात 10.20 बजे रवाना होगी. रात 11 बजे मेहसी, 11.15 बजे चकिया, 11.27 बजे मोतिहारी, 11.55 बजे सुगौली, 12.18 बजे नरकटियागंज, सुबह साढ़े चार बजे गोरखपुर, 6.20 बजे मनकापुर और सुबह 8.30 बजे कटरा पहुंचेगी. कटरा से यह ट्रेन 18 फरवरी को दोपहर तीन बजे रवाना होगी. 5.50 बजे गोरखपुर, रात 10.38 बजे बेतिया, 11.37 बजे मोतिहारी, 11.55 बजे चकिया व 12.20 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी।
ट्रेन नंबर 05563 समस्तीपुर से चलेगीः वहीं, ट्रेन नंबर 05563 समस्तीपुर से 12 फरवरी की रात 8.45 बजे रवाना होगी. रात 10.15 बजे मुजफ्फरपुर, 11 बजे मेहसी, 11.15 बजे चकिया, 11.27 बजे मोतिहारी, 12.18 बजे बेतिया, 12.50 बजे नरकटियागंज, सुबह 4.30 बजे गोरखपुर और सुबह साढ़े आठ बजे कटरा पहुंचेगी. कटरा से यह ट्रेन 14 फरवरी की दोपहर तीन बजे रवाना होगी, जो रात 10.38 बजे बेतिया, 11.37 बजे मोतिहारी, 1.10 बजे मुजफ्फरपुर व 2.15 बजे समस्तीपुर पहुंचेगी. इस ट्रेन में भी 20 जनरल कोच होंगे।
9 फरवरी को बरौनी से चलेगी ट्रेनः ट्रेन नंबर 05201 बरौनी से नौ फरवरी की शाम 7.55 बजे रवाना होगी. रात 8.40 बजे समस्तीपुर, 10.15 बजे मुजफ्फरपुर, 11 बजे मेहसी, सवा 11 बजे चकिया, 11.27 बजे मोतिहारी, 12.18 बजे बेतिया, 4.30 बजे गोरखपुर व सुबह साढ़े आठ बजे कटरा से चलेगी. इस ट्रेन में भी 20 जनरल कोच होंगे. ट्रेने में टिकट बुकिंग के साथ खानपान की सुविधा भी आईआरसीटीसी की ओर से किया जाएगा. ट्रेनों की सुरक्षा की जिम्मेदारी आरपीएफ और जीआरपी को दी गई है।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.