सारण में थानेदार सहित 6 पुलिस पदाधिकारी निलंबित; 12 लाइन हाजिर

police suspend

छपरा। अवैध बालू लदे वाहनों से वसूली कर उन्हें परिचालन की सुविधा प्रदान करने के आरोप में डोरीगंज थाना में पदस्थापित थानाध्यक्ष से लेकर चौकीदार तक नप गए हैं।

थानेदार समेत छह पदाधिकारी निलंबित हुए हैं, जबकि शेष बचे 12 अन्य को पुलिस केंद्र वापस करते हुए सभी को सात दिनों के अंदर विभागीय कार्रवाई के विरुद्ध स्पष्टीकरण की मांग की गई है।

एसपी डॉ. कुमार आशीष ने बताया कि डोरीगंज थानान्तर्गत अवैध बालू लदे वाहनों से वसूली कर परिचालन किये जाने के संबंध में प्राप्त सूचना की जांच अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर प्रथम राजकिशोर सिंह से करायी गई।

एसडीपीओ सदर प्रथम द्वारा अपनी रिपोर्ट में आरोपो को सही पाते हुए पासिंग गिरोह के साथ मिलकर डोरीगंज थाना के पदाधिकारियों और कर्मियों द्वारा अवैध बालू लदे वाहनों से वसूली करवाने और कई वाहनों को पकड़कर वसूली उपरांत छोड़ देने का जिक्र अपने रिपोर्ट में करते हुए दोषी पदाधिकारियों को चिन्हित कर अंकित किया गया।

ये पुलिसकर्मी निलंबित

एसपी ने उक्त जांच रिपोर्ट को मद्देनजर रखते हुए डोरीगंज थानाध्यक्ष पुअनि राहुल रंजन सहित थाना में पदस्थापित पुअनि तेजनारायण सिंह, पुअनि अजेस कुमार सिंह, पुअनि श्रुजन मिश्रा, पुअनि दीनदयाल राय, सअनि प्रभंजन कुमार और चौकीदार सुमन मांझी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

12 पदाधिकारियों को पुलिस केंद्र वापस भेजा

इस कार्रवाई के साथ ही, एसपी ने डोरीगंज थाना के शेष 12 पुलिस पदाधिकारियों को पुलिस केंद्र वापस कर दिया है। इसके अलावा, सभी कुल 18 पुलिस पदाधिकारियों से एक सप्ताह के अंदर विभागीय कार्यवाही के विरुद्ध स्पष्टीकरण की मांग की गई है। इन कार्रवाइयों के अलावा डोरीगंज थाना में प्रतिनियुक्त सभी सिपाही और अन्य कर्मियों को स्थानांतरित करने की कार्रवाई की जा रही है।

तरैया के अपर थानाध्यक्ष बने डोरीगंज थानाध्यक्ष

तरैया थाना में पदस्थापित अपर थानाध्यक्ष प्रवेश कुमार को एसपी ने डीरीगंज थानाध्यक्ष नियुक्त किया है। वहीं पुलिस केंद्र से पुअनि मनीष कुमार को अपर थानाध्यक्ष (अनुसंधान) बनाया गया है।

डोरीगंज महिला हेल्प डेस्क की जिम्मेवारी पुअनि बेबी कुमारी संभालेंगी। डोरीगंज थाना में डाटा सेंटर सह पुलिस नियंत्रण कक्ष प्रभारी प्रशिक्षु पुअनि रविन्द्र कुमार पाल बनाये गए हैं।

डोरीगंज थाना में पदस्थापित किये गए अन्य पुलिस पदाधिकारियों में प्रशिक्षु पुअनि मुन्ना कुमार, प्रशिक्षु पुअनि विवेक कुमार द्वितीय, प्रशिक्षु पुअनि धीरेंद्र कुमार, पुअनि महबूब साहिल, सअनि अमित कुमार, सअनि सुबोध कुमार, पीटीसी सुनील कुमार राय और सअनि अविनाशी ब्रह्म प्रकाश सिन्हा शामिल हैं।

बता दें कि सारण एसपी ने अवैध बालू लदे वाहनों से वसूली कर परिचालन करवाने के आरोप में डोरीगंज थानाध्यक्ष समेत छह पुलिस पदाधिकारियों को निलंबित कर दिया है तथा शेष 12 पदाधिकारियों को पुलिस केन्द्र वापस बुलाते हुए विभागीय कार्रवाई के विरुद्ध स्पष्टीकरण की मांग की है।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.