6 सगे भाइयों ने 6 सगी बहनों से किया निकाह, ब्याह का खर्च उड़ा रहा होश

IMG 9336

पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में हुई एक शादी के इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब चर्चे हो रहे हैं. वजह है, सामूहिक शादी समारोह में छह सगे भाइयों का छह सगी बहनों से निकाह करना. इस शादी की खास बात यह थी कि इसमें न तो दहेज लिया गया और न ही किसी तरह का गैर जरूरी खर्च किया गया. हालांकि, इस सामूहिक निकाह के लिए सभी भाइयों को काफी लंबा इंतजार करना पड़ा, क्योंकि सबसे छोटा भाई नाबालिग था.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बड़े भाई ने तय किया था कि सभी छह भाई एक साथ एक ही दिन निकाह करेंगे. उन्होंने कहा, लोग शादियों के लिए कर्ज लेते हैं, जमीन गिरवी रखते हैं. लेकिन हम लोगों को यह दिखाना चाहते थे कि बिना आर्थिक बोझ डाले भी इस समारोह को यादगार बनाया जा सकता है.

सबसे छोटे भाई के बालिग होने के बाद सभी भाइयों ने एक ऐसे परिवार को चुना जिनकी छह बेटियां थीं. इसके बाद उनके घर रिश्ता भेजा. फिर बेहद सादगी के साथ निकाह की रस्में निभाई गईं. उन्होंने दुल्हनों के परिवार से कोई दहेज नहीं लिया. सोशल मीडिया पर इसका वीडियो भी वायरल हुआ है, जो तेजी से शेयर किया जा रहा है.

@DailyUrduPoint एक्स हैंडल से वीडियो शेयर कर यूजर ने कैप्शन में लिखा, 6 भाइयों ने एक ही दिन 6 बहनों से की शादी. एक अनोखी परंपरा कायम हुई है. इसके अलावा सभी भाइयों द्वारा दहेज न लेने के फैसले ने भी लोगों का खूब ध्यान खींचा. पाकिस्तानी इसे नई सोच का प्रतीक मान रहे हैं.

मात्र 30 हजार में हुआ सामूहिक निकाह

24 न्यूज एचडी चैनल की एक रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान के पंजाब प्रांत हुए इस सामूहिक निकाह में केवल एक लाख पाकिस्तानी रुपये का खर्च आया. यानि, भारतीय मुद्रा में के हिसाब से मात्र 30 रुपये खर्च हुए, जो आज कल के महंगे आयोजनों की परंपरा को चुनौती देता है.