पीरपैंती। बिहार-झारखंड की ठीक सीमा पर मिर्जाचौकी के पास शाहाबाद के एक टोटो शोरूम में गुप्त सूचना मिलने पर एसडीपीओ कहलगांव टू डॉ. अर्जुन कुमार गुप्ता ने रविवार को भारी पुलिस बलों के साथ छापेमारी की। पुलिस को सूचना मिली थी की वहां भारी मात्रा में आग्नेयास्त्रत्त् रखा हुआ है। इस सूचना पर एसडीपीओ टू के साथ पुलिस पहुंची तो शोरूम को बंद पाया।
इसके बाद संचालक से बात की गई लेकिन वे शाम तक नहीं आए। तब स्वतंत्र साक्षी के सामने दरवाजा तोड़वाया गया, तो केबिन में एक चाकू और दो गोली बरामद हुई। इसके आगे जब बंद बाथरूम को भी तोड़ा गया तो वहां छह डिब्बा में थ्री फिफ्टीन की 60 गोली मिली। जब किचन को खंगाला गया तो वहां कोने में रखा एक देसी कट्टा मिला। उक्त बातें पीरपैंती थाना में एसडीपीओ टू एवं थानाध्यक्ष ने प्रेस कांफ्रेंस में दी। उन्होंने बताया की इस बाबत शोरूम संचालक भूलन दुबे के खिलाफ पीरपैंती थाना में एक प्राथमिकी दर्ज की गई है।