बाहुबली अनंत सिंह पर 60 से 70 राउंड गोलीबारी, हमले में बाल-बाल बचे छोटे सरकार

3681bfd5 cfb8 4217 8ffb 553a2dde44303681bfd5 cfb8 4217 8ffb 553a2dde4430

बिहार से इस वक्त की बहुत बड़ी जानकारी सामने आ रही है . बिहार के बाहुबली और मोकामा से पूर्व विधायक अनंत सिंह पर लगभग 60 से 70 राउंड गोलीबारी की गई है. इस हमले में वह बाल-बाल बच गए. जानकारी के मुताबिक यह फायरिंग सोनू-मोनू गैंग की ओर से की गई है. फायरिंग की घटना के बाद पांच थानों की पुलिस मौके पर मौजूद है. साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी गई है. घटना मोकामा के पंचमहला की बताई जा रही है.

छावनी में तब्दील गांव

जानकारी के मुताबिक, मोकामा के पूर्व विधायक अनंत कुमार सिंह पर कुख्यात अपराधी सोनू-मोनू गैंग ने जमकर फायरिंग की है. घटना के बाद नौरंगा गांव को कई थानों की पुलिस ने छावनी में तब्दील कर दिया है. बाढ़ DSP मौके पर पहुंचे हैं. जानकारी के मुताबिक सोनू-मोनू गैंग ने गांव के एक परिवार पर हमला कर उनके घर पर कब्जा कर लिया.

इस मामले की जानकारी मिलते ही बाहुबली अनंत सिंह अपने समर्थकों के साथ गांव में पहुंचे. अनंत सिंह को अपने इलाके में आता देख सोनू और मोनू गैंग ने उन्हें रोकने के लिए फायरिंग शुरू कर दी. बताया जा रहा है कि इस दौरान गैंगस्टर सोनू-मोनू ने 60 से 70 राउंड फायरिंग की. हमला करने के बाद दोनों भाई भाग खड़े हुए. फिलहाल गांव में भारी तनाव है.

whatsapp