Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

बिहार में छठ पूजा के दौरान डूबने से 65 की मौत

ByKumar Aditya

नवम्बर 9, 2024
chhath 1 1024x576 1 jpg

पटना/भागलपुर। राज्य के विभिन्न जिलों में छठ के दौरान गुरुवार और शुक्रवार को डूबने से 65 लोगों की मौत हो गई। इनमें भागलपुर के चार सहित कोसी, सीमांचल और पूर्वी बिहार के जिलों के 24 लोगों शामिल हैं। सबसे अधिक समस्तीपुर में 10 और पटना व बेगूसराय में सात-सात लोगों की जान गई। मृतकों में रोहतास में एक ही परिवार के तीन सहित छह, खगड़िया के पांच, मधेपुरा, पूर्णियिा व गया के 3-3, कटिहार, लखीसराय, मुंगेर, छपरा, भोजपुर-नालंदा के दो-दो जबकि सहरसा, बांका, अररिया, मुजफ्फरपुर-पूर्वी चंपारण का एक-एक व्यक्ति शामिल है।

Chhatha Puja 14 jpg

भागलपुर के नारायणपुर में कोसी की उपधार में तो सुल्तानगंज में गंगा में डूबने से, सबौर में तालाब में नहाते वक्त बांका निवासी की तो गोपालपुर में स्नान के दौरान डूबने से एक-एक की जान चली गई। बांका के शंभूगंज में डूबने से बच्चे की मौत हो गई। खगड़िया के बेलदौर में दो व मानसी, मुफस्सिल थाना और पसराहा में डूबने से एक-एक की मौत हो गई। मधेपुरा के आलमनगर, ग्वालपाड़ा और घैलाढ़ में एक-एक तो सहरसा के सौरबाजार में किशोरी की मौत हो गई। अररिया की फरकिया पंचायत, कटिहार के बारसोई व प्राणपुर में एक-एक, पूर्णिया की भोगा करियात पंचायत, कसबा व श्रीनगर में एक-एक, मुंगेर के खड़गपुर में दो, तो सूर्यगढ़ा और किऊल में एक-एक की मौत हो गई।

सारण में नाव पलटी

सारण के तरैया स्थित पचभिंडा गांव के कोइरी टोले में बने पोखरा छठघाट में शुक्रवार की सुबह साढ़े छह बजे लोहे से निर्मित नाव पलटने से दो युवकों की मौत हो गयी। तीन बच्चे समेत 13 लोगों को बचा लिया गया। नाव पर 15 लोग सवार थे।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Submit your Opinion

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading