68वीं बीपीएससी का फाइनल रिजल्ट : प्रखंड कल्याण पदाधिकारी बनीं भागलपुर की प्रियंका प्रिया

20240116 174553

बिहार लोक सेवा आयोग ने सोमवार (15 जनवरी) की शाम 68वीं बीपीएससी का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया। इस परीक्षा में 322 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए हैं।68वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के अंतर्गत मुख्य परीक्षा में सफल घोषित कुल 867 उम्मीदवारों का साक्षात्कार आठ से 15 जनवरी के बीच संपन्न हुआ. साक्षात्कार में कुल 817 उम्मीदवार शामिल हुए और 50 उम्मीदवार अनुपस्थित रहे।

साक्षात्कार में शामिल पांच उम्मीदवारों के प्रारंभिक एवं मुख्य (लिखित) परीक्षाओं के परीक्षाफल रद्द कर दिए गए हैं।जारी रिजल्ट को देखें तो एक बार फिर महिलाओं का दबदबा दिख रहा है।

भागलपुर के मिरजानहाट निवासी प्रियंका प्रिया का चयन प्रखंड कल्याण पदाधिकारी के लिये हुआ है। यह उनका तीसरा प्रयास था। वह अपनी 10 वीं तक की पढ़ाई डीएवी भागलपुर, 12वीं की पढ़ाई डीपीएस बोकारो और स्नातक दिल्ली विश्वविद्यालय से की थीं। यह उनका तीसरा प्रयास था।

बीपीएससी में उनका विषय भूगोल था। उन्होंने बताया कि लिखने की खूब प्रैक्टिस करना ही उनकी सफलता का मूल मंत्र है।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.