बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने 68वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा का अंतिम परीक्षाफल घोषित कर दिया है। आयोग द्वारा नतीजों की घोषणा सोमवार, 15 जनवरी 2024 को की गई। इसके साथ ही बीपीएससी ने घोषित कुल 324 रिक्तियों के सापेक्ष 322 उम्मीदवारों को विभिन्न राज्य संवर्ग/सेवा में नियुक्ति हेतु सफल घोषित किया है।
पदों के अनुसार चयनित उम्मीदवारों की सूची, रोल नंबर और योग्यता सूची में स्थान (68th BPSC Result Toppers List) भी जारी कर दी है।
बीपीएससी की परीक्षा का सोमवार देर शाम आये रिजल्ट में सीमा कुमारी को 82 रैंक आया है। उनका जेल अधीक्षक के रूप में चयन हुआ है। उनका तीसरा प्रयास था। दूसरे प्रयास में उनका चयन नगर कार्यपालक पदाधिकारी के रूप हुआ था। उन्होंने कहलगांव एसएसवी कॉलेज से 12वीं व स्नातक की पढ़ाई की। बीपीएससी में उनका विषय इतिहास था।
पिता पंकज चौधरी व्यवसायी व माता मुन्नी देवी गृहणी हैं।