भागलपुर। शनिवार की देर रात कोतवाली पुलिस द्वारा चलाए गए वाहन चेकिंग के दौरान एक बोलेरो से 68.20 लाख रुपये बरामद किया। इस मामले में पुलिस ने बरामद रुपये को जब्त करते हुए बोलेरो सवार दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। भागलपुर पुलिस के ट्विटर अकाउंट पर रविवार की रात करीब 11 बजे डाले गए पोस्ट के अनुसार, शनिवार की देर रात में कोतवाली पुलिस गश्त पर निकली थी। इसी दौरान एक बोलेरो की जांच की गई तो उससे 68 लाख 20 हजार 500 रुपए बरामद किया गया।
इसके बाद बोलेरो के चालक समेत दो लोगों को हिरासत में लेते हुए अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है। साथ ही इसकी सूचना आयकर विभाग को दे दी गई है।