’68 साल की उम्र में 34 वाले को गोली-बंदूक दिखा रहे….’,सोनू-मोनू गैंग ने पूर्व विधायक अनंत सिंह को दी खुली चुनौती, कहा – अब आमने-सामने का है मुकाबला

5de8db15 22f0 45aa 9e6e db4da66057d9 15de8db15 22f0 45aa 9e6e db4da66057d9 1

बिहार के चर्चित बाहुबली एवं पूर्व विधायक अनंत सिंह के क्षेत्र मोकामा में ताबड़तोड़ कई राउंड फायरिंग हुई। यह घटना नौरंगा-जलालपुर गांव की है। अनंत सिंह अपने समर्थकों के साथ इस गांव के पहुंचे थे। हमले में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है, लेकिन इलाके में तनाव की स्थिति बनी हुई है। इसके बाद अब इस मामले में सोनू-मोनू गैंग के तरफ से पहली प्रतिक्रिया सामने आई है।

इस पुरे मामले को लेकर सोनू ने कहा कि छोटे सरकार के नाम से जाने वाले बाहुबली अनंत सिंह सीधे हमारे घर पहुंच गए थे। इसके बाद उनके समर्थकों ने फायरिंग शुरू कर दी और वहां से भाग निकले। लेकिन उनको याद रखना चाहिए कि वह 68 साल कि उम्र में 34 वाले को गोली-बंदूक दिखा रहे हैं। उनका अब खुलकर सामना किया जाएगा। इतना ही नहीं वह हमें छेड़ेंगे तो हम भी छोड़ेंगे नहीं। वह भस्मासुर बन रहे हैं तो हमें भी मोहनी अवतार लेना होगा।

इसके आगे सोनू सिंह ने कहा कि मोकामा विधायक अनंत सिंह के बातचीत करने का तरीका है उसमें वह कहते हैं कि वह साधु हैं। लेकिन उनके बैकग्राउंड को देखा जाए कि वह कहां से चले और कहां तक गए हैं। इस दौरान इस दौरान उन्होंने क्या कुछ किया वह अपने पास्ट को एक बार जरूर देख लें। इससे उनको मालूम चल जाएगा कि वह साधु हैं संन्यासी हैं कि क्रिमिनल हैं।

इसके आगे उन्होंने कहा की अनंत सिंह से हमारी कोई अदावत नहीं है हम शिष्य हैं विवेका पहलवान के उन्होंने पुत्र जैसा मेरा पालन पोषण किया हम गरीब आदमी हैं उन्होंने हर संभव मदद हमारे लिए किया है। लेकिन एक बात साफ है कि हमारे घर में प्रतिष्ठित और शिक्षित लोग मौजूद हैं। हमारे पिताजी हमारे भाई जी और हमारे घर में कई गैजेटेड ऑफीसर हैं।

इसके आगे सोनू सिंह ने कहा कि मोकामा विधायक अनंत सिंह के बातचीत करने का तरीका है उसमें वह कहते हैं कि वह साधु हैं। लेकिन उनके बैकग्राउंड को देखा जाए कि वह कहां से चले और कहां तक गए हैं। इस दौरान इस दौरान उन्होंने क्या कुछ किया वह अपने पास्ट को एक बार जरूर देख लें। इससे उनको मालूम चल जाएगा कि वह साधु हैं संन्यासी हैं कि क्रिमिनल हैं। इसके आगे उन्होंने कहा की अनंत सिंह से हमारी कोई अदावत नहीं है हम शिष्य हैं विवेका पहलवान के उन्होंने पुत्र जैसा मेरा पालन पोषण किया हम गरीब आदमी हैं उन्होंने हर संभव मदद हमारे लिए किया है। लेकिन एक बात साफ है कि हमारे घर में प्रतिष्ठित और शिक्षित लोग मौजूद हैं। हमारे पिताजी हमारे भाई जी और हमारे घर में कई गैजेटेड ऑफीसर हैं।

whatsapp