बिहार पुलिस में सिपाही के 21 हजार 391 पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा छह चरणों में ली जाएगी। दस माह पहले रद्द की गई यह परीक्षा सात से 28 अगस्त के बीच छह चरणों में राज्य के सभी जिला मुख्यालयों के 545 केंद्रों पर परीक्षा होगी।
इस भर्ती के लिए 17 लाख 87 हजार 720 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। परीक्षा हर दिन एक ही पाली में दोपहर 12 से दो बजे तक होगी। अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र में साढ़े नौ से प्रवेश मिलेगा। साढ़े दस बजे प्रवेश बंद कर दिया जाएगा। ई-प्रवेशपत्र और उनके पहचान के साथ ही प्रवेश की अनुमति होगी। केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने पुलिस मुख्यालय में शुक्रवार को आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सात, 11, 18, 21, 25 और 28 अगस्त को परीक्षा होगी। हर दिन ढाई से तीन लाख अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। सात अगस्त को जिनकी परीक्षा है, उनका एडमिट कार्ड वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है। हर चरण की परीक्षा के एक सप्ताह पहले से अभ्यर्थी अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। किस अभ्यर्थी की किस जिले में किस दिन परीक्षा है, इसकी जानकारी पहले ही दे दी गयी है।
गौरतलब हो कि सिपाही भर्ती परीक्षा अक्टूबर, 2023 में ही ली गयी थी, जिसे रद्द कर दिया गया था। अब नये सिरे से इसकी परीक्षा ली जा रही है। सभी जिलों के डीएम को इसका समन्वयन और जिला पुलिस अधीक्षक को सहायक समन्वयक बनाया गया है।