Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

हाजीपुर में जब्त शराब पीने-बेचने में दारोगा समेत 7 गिरफ्तार

ByKumar Aditya

नवम्बर 19, 2024
1181358 sharab

हाजीपुर। वैशाली के एक दारोगा समेत सात पुलिसकर्मियों को सोमवार को छापेमारी में जब्त शराब बेचने और पीने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। गिरफ्तार पुलिसकर्मी एंटी लिकर टास्क फोर्स में तैनात थे। उनमें एक महिला सिपाही भी हैं।

पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सूचना मिली थी कि एएलटीएफ टीम-03 विभिन्न जगहों पर छापेमारी में बरामद शराब में से शराब की बोतलों को चुराकर रख लेते हैं। इन शराब की बोतलों को ये लोग स्वयं पीते हैं या फिर बेच देते हैं। उक्त सूचना के सत्यापन के लिए एसडीपीओ महुआ एवं महुआ थाना की पुलिस ने एलटीएफ के आवासन स्थल पर छापेमारी की जिसमें 32.50 लीटर शराब एवं पातेपुर थाना क्षेत्र से जब्त विदेशी शराब की खेप से एक बोतल बरामद की गई। महुआ थाना में कांड दर्ज कर संलिप्त सभी पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार किया गया।

इन्हें भेजा गया जेल

1. निसार अहमद, सहायक अवर निरीक्षक

2. मुकेश कुमार, पीटीसी

3. प्रिया रानी, सिपाही

4. महेश राय, गृह रक्षक

5. रामप्रवेश सिंह, गृह रक्षक

6. रत्नेश कुमार, गृह रक्षक

7. मंतोष कुमार,चालक (संविदा पर)

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *