Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

बिहार के 7 IPS अधिकारियों का तबादला

ByLuv Kush

दिसम्बर 3, 2024
IMG 7427 jpeg

इस वक्त की बड़ी खबर बिहार के पुलिस महकमें से निकलकर सामने आ रहा है, जहां सरकार ने सात आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है। गृह विभाग की तरफ से जबादले की अधिसूचना जारी कर दी गई है। वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी कुंदन कृष्णण को पुलिस मुख्यालय का एडीजी बनाया गया है।

बिहार सरकार के गृह विभाग की तरफ से जारी अधिसूचना के मुताबिक, केंद्रीय प्रतिनुक्ति से लौटे कुंदन कृष्णन को अपर पुलिस महानिदेशक मुख्यालय बनाया गया है। वहीं सरकार ने जितेंद्र सिंह गंगवार को महानिदेशक मुख्यालय के अतिरिक्त प्रभार मुक्त कर दिया है। पंकज दरार को अपर पुलिस महानिदेशक विधि व्यवस्था के पद पर भेजा गया है।

वहीं संजय सिंह को अपर पुलिस महानिदेशक को ट्रेनिंग पर भेजा गया है। 2001 बैच के आईपीएस अधिकारी शालीन को पुलिस महानिरीक्षक आतंकवाद निरोधक दस्ता के पद पर तैनात किया गया है। विवेक कुमार को पुलिस उप- महानिरीक्षक, भागलपुर और भागलपुर के डीआईजी विवेकानंद को बिहार एटीएस का पुलिस उप-महानिरीक्षक बनाया गया है।

IMG 7428 png

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *