Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

कर्नाटक में बिहार के 7 मजदूरों की मौत, सीएम नीतीश ने जताया दुख, 2-2 लाख मुआवजे की घोषणा

BySumit ZaaDav

दिसम्बर 6, 2023 #The voice of Bihar
GridArt 20230621 110956341

कर्नाटक में बिहार के 7 मजदूरों की मौत की घटना पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दुख जताया है। उन्होंने मृतक के आश्रितों को 2-2 लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है वही मृतक के पार्थिव शरीर को उनके पैतृक गांव पहुंचाने की व्यवस्था करने का निर्देश अधिकारियों को दिया है।

बताया जाता है कि कर्नाटक के विजयपुरा के औद्योगिक क्षेत्र में एक निजी खाद्य प्रसंस्करण इकाई के गोदाम में मशीन के क्षतिग्रस्त होने से कई मजदूर 100 टन मक्के के ढेर के नीचे दब गये और दम घुटने से सभी की मौत हो गयी। इस घटना पर दुख जताते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि कर्नाटक के विजयपुरा के अलियाबाद औद्योगिक क्षेत्र में एक निजी खाद्य प्रसंस्करण इकाई में हुए हादसे में बिहार के सात मजदूरों की मौत हो गयी है जो बेहद दुखद घटना है।

शोक संतप्त परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है। इस घटना में बिहार के मृतक मजदूरों के परिजनों को मुख्यमंत्री राहत कोष से 02-02 लाख रू॰ अनुग्रह अनुदान देने का निर्देश उन्होंने अधिकारियों को दिया है। बिहार के स्थानिक आयुक्त को स्थिति का जायजा लेने तथा हरसंभव सहायता उपलब्ध कराने एवं मृत मजदूरों के पार्थिव शरीर को उनके पैतृक गांव पहुंचाने के लिए सभी समुचित व्यवस्था करने का निर्देश दिया है। साथ ही इस हादसे में घायलों के समुचित इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित करने को भी कहा है।

 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *