कर्नाटक के एक गोदाम में बिहार के 7 मजदूरों की मौत; सीएम नीतीश कुमार ने की 2-2 लाख रुपये अनुग्रह अनुदान देने की घोषणा

1200 675 20194702 thumbnail 16x9 nitish

कर्नाटक के विजयपुरा के अलियाबाद औद्योगिक क्षेत्र में एक निजी खाद्य प्रसंस्करण इकाई के गोदाम में लगभग 100 टन मकई के बोरे के नीचे दब जाने से बिहार के सात मजदूरों की मौत पर बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दुख जताया है. सीएम नीतीश कुमार ने मृतक के आश्रितों को दो-दो लाख रुपए बतौर मुआवजा देने की घोषणा की है. राज्यपाल आर्लेकर ने 7 मजदूरों की हुई मौत पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने इस दुर्घटना में मृत लोगों के परिजनों को धैर्य, साहस एवं संबल प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है.

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को दिए निर्देश

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस घटना को दुखद बताया. मुख्यमंत्री ने बिहार के मृतक मजदूरों के परिजनों को मुख्यमंत्री राहत कोष से 2-2 लाख रुपये अनुग्रह अनुदान देने की घोषणा की है. मुख्यमंत्री ने दिल्ली में बिहार के स्थानिक आयुक्त को स्थिति का जायजा लेने तथा हरसंभव सहायता उपलब्ध कराने एवं मृत मजदूरों के पार्थिव शरीर को पैतृक गांव पहुंचाने के लिए सभी समुचित व्यवस्था करने का निर्देश दिया है. हादसे में घायल हुए लोगों के समुचित इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश भी दिया है.

अनाज से भरी बोरियों के नीचे फंस गए थे मजदूर

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस घटना से मर्माहत हैं. उन्होंने इस घटना को काफी दुखद बताया है. बता दें कि कर्नाटक के विजयपुरा में एक गोदाम में भंडारण इकाई ढह जाने से 10 से अधिक मजदूर अनाज से भरी बोरियों के नीचे फंस गए. वहीं, इस मामले को लेकर विजयपुरा के डिप्टी कमिश्नर (डीसी) टी भूबालन ने बताया कि मजदूर गोदाम में फंसे हुए हैं. उनकी संख्या तकरीबन 10-12 हो सकती है. तीन मजदूरों को पहले ही बचाया जा चुका है, उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनका इलाज किया जा रहा है.

Rajkumar Raju: 5 years of news editing experience in VOB.