70 फीसदी सस्ती होने वाली है फ्लाइट की टिकट, इतने रुपये में कर सकेंगे रामलला के दर्शन

IMG 8622 jpeg

आज से ठीक दस दिन बाद अगर आप अयोध्या जाना चाहते हैं तो आपको सिर्फ 3000 से चार हजार रुपये में फ्लाइट का टिकट मिल जाएगा।

अयोध्या के राम मंदिर में सोमवार को रामलला विराजमान हो गए. प्राण प्रतिष्ठा के बाद अब मंगलवार (23 जनवरी) से आम लोग भी भगवान राम के दर्शन कर सकेंगे. अगर आप अयोध्या से दूर किसी शहर में हैं और रामलला के दर्शन करना चाहते हैं तो चिंता की कोई बाद नहीं क्योंकि अब आप बेहद कम रुपयों में फ्लाइट से रामलला के दर्शन करने के लिए अयोध्या धाम पहुंच सकेंगे. 10 दिन बाद अयोध्या के लिए फ्लाइट की बुकिंग कराने पर आपको मौजूदा कीमत से 70 फीसदी कम दाम में फ्लाइट का टिकट मिल जाएगा।

इसके साथ ही अयोध्‍या पहुंचने के बाद आपको न ही एयरपोर्ट पर कोई परेशानी होगी और ना ही रामलला के दर्शन करके में देरी. बता दें कि प्राण प्रतिष्ठा के चलते अयोध्या जाने वाली सभी फ्लाइट की टिकट कई गुना महंगी मिल रही है. मंगलवार यानी 23 जनवरी की बात करें तो इस दिन अयोध्‍या जाने वाली ज्‍यादातर फ्लाइट का किराया 10-15 हजार रुपये के बीच है।

10 दिन बाद इतने रुपये में मिलेगा फ्लाइट का टिकट

बता दें कि आज से ठीक दस दिन बाद अगर आप अयोध्या जाना चाहते हैं तो आपको सिर्फ 3000 से चार हजार रुपये में फ्लाइट का टिकट मिल जाएगा. अगर आप 3 फरवरी को दिल्ली से अयोध्या जाना चाहते हैं तो आपको सिर्फ 3522 रुपये से लेकर 4408 रुपये के बीच में फ्लाइट की टिकट मिल जाएंगी. वहीं अगर आप उसके अगले दिन यानी 4 फरवरी को अयोध्या से वापस आते हैं तो आपको स्‍पाइस जेट एयरलाइंस का टिकट केवल 3022 रुपये में मिल जाएगा।

वहीं, इंडिगो और एयर इंडिया एक्‍सप्रेस की टिकट इससे थोड़ी सी महंगी मिलेंगी. बता दें कि जाने का कम समय होने पर फ्लाइट का टिकट महंगा हो जाता है लेकिन अगर आप एडवांस यानी पहले टिकट बुक कराते हैं तो आपको सस्ते में फ्लाइट का टिकट मिल जाता है. बता दें कि फिलहाल दिल्ली से अयोध्या के लिए एयर इंडिया एक्‍सप्रेस, इंडिगो और स्‍पाइस जेट एयरलाइंस से आप सफर कर सकते हैं. वहीं आने वाले दिनों में अन्य एयरलाइंस भी दिल्ली के अलावा देश के अन्य शहरों से उड़ानों का संचालन करेंगीं।