पटना में जलेगा 70 फीट के रावण का पुतला, 65 फीट का मेघनाथ और 60 फीट का होगा कुंभकरण

GridArt 20231016 175633804

पटना: पूरे देश में दुर्गा पूजा का त्यौहार अपने-अपने तरीके से मनाया जाता है. बिहार में नवरात्र यानी दुर्गा पूजा का काफी महत्व है. 9 दिनों तक दुर्गा के अलग-अलग रूपों की पूजा होती है और उसके बाद 10 वें दिन रावण का पुतला दहन किया जाता है. पटना के गांधी मैदान में रावण, मेघनाथ और कुंभकरण का पुतला कारीगरों द्वारा तैयार किया जा रहा है, कारिगर इसे आखिरी रूप देने में लगे हैं।

दशमी के दिन दशानंद और उसके भाई बेटे का पुतला दहन किया जाएगा. दशहरा कमिटी ट्रस्ट अध्यक्ष अरुण कुमार ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी रावण वध कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. हर साल कुछ अलग बनाया जाता है. इस बार भी 70 फीट का रावण, 65 फीट का मेघनाथ और 60 फीट का कुंभकरण का पुतला बनवाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि बिहार के कारीगर द्वारा तैयार किया जा रहा है क्योंकि बिहार के कारीगरों के द्वारा ही पूरे देश में रावण वध का पुतला बनाया जाता है।

अध्यक्ष अरुण कुमार ने बताया कि समय से पहले हम लोग पूर्ण तैयारी कर लेंगे रावण, मेघनाथ और कुंभकरण का पुतला गांधी मैदान के बीचो-बीच खड़ा किया जाएगा. पुतला को मजबूती के साथ बांधा जाएगा, जिससे की हवा में पुतला नहीं गिरेगी. जिला प्रशासन की तरफ से बैठक करके रावण वध की तैयारी पर चर्चा कर ली गई है. रावण वध कार्यक्रम को खास बनाने के लिए जगह-जगह पर गांधी मैदान में बड़ा बड़ा एलईडी स्क्रीन लगाया जाएगा।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.