झारखंड में द्वितीय जेपीएससी नियुक्ति घोटाले के आरोपियों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। सीबीआई ने 12 साल बाद जांच पूरी करते हुए जेपीएससी के तत्कालीन अध्यक्ष दिलीप प्रसाद समेत 70 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है। चार्जशीट में ऐसे नाम भी हैं, जो वर्तमान में प्रोन्नति पाकर एसपी से डीएससी बनकर विभिन्न जिलों में कार्यरत हैं।
सीबीआई ने अपनी चार्जशीट में कहा है कि द्वितीय सिविल सेवा परीक्षा में भारी संख्या में गड़बड़ी के साक्ष्य मिले हैं। तत्कालीन जेपीएससी (झारखंड लोक सेवा आयोग) के सदस्य और को-ऑर्डिनेटर के कहने पर 12 परीक्षार्थियों के नंबर बढ़ा दिए गए थे। कई अभ्यार्थियों की कॉपियों में कांट- छांट कर नंबर बढ़ाए गए। इसके अलावा उम्मीदवारों को इंटरव्यू में मिले वास्तविक नंबर भी बढ़ाए गए। मामले की अगली सुनवाई 28 नवंबर को होगी।