नववर्ष का जश्न मनाने के लिए मनाली में एक लाख पर्यटकों की भीड़ जुटने की उम्मीद है। अनुमान है कि लगभग 70 हजार पर्यटक मनाली पहुंच चुके हैं। 31 दिसंबर शाम तक यह आंकड़ा एक लाख के पार होने की उम्मीद है।
इस बार पर्यटकों के लिए नए साल का जश्न खास होगा। मालरोड में दिन को होने वाली महानाटी की रिहर्सल पर्यटकों को जहां कुल्लवी संस्कृति से रूबरू करवाएगी वहीं नाटी पर थिरकने का भी मौका मिलेगा। दरअसल विंटर कार्निवल में दो दिन होने वाली महानाटी की रविवार को मालरोड में रिहर्सल की जाएगी। इस रिहर्सल में राइट बैंक की लगभग 100 महिला मंडलों की 400 महिलाएं एकसाथ नाटी डालेंगी। इस दौरान पर्यटक जहां नाटी का आनंद लेंगे वहीं कुल्लू की संस्कृति से भी रूबरू होंगे।
एसडीएम मनाली रमन कुमार शर्मा ने बताया कि विंटर कार्निवल की तैयारियां जोरों पर चल रही है। 31 दिसंबर को महानाटी की रिहर्सल होगी। उन्होंने बताया कि विंटर कार्निवल के दौरान 3 और 5 जनवरी को मालरोड में महानाटी का आयोजन होगा। इसमें महिलाएं पारंपरिक परिधानों में नाटी डालेंगी।