भागलपुर : गर्मी का मौसम आते ही भागलपुर में आग लगने की घटना लगातार सामने आ रही है. ताजा मामला नाथ नगर थाना क्षेत्र के शहजादपुर पंचायत की है.
जहां पुआल की टाल में आग लग गई. आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है. आग लगने से आसपास के गांव में अपरा तफरी मच गई. ग्रामीणों ने घंटे मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम से पहले ही आग को बुझा दिया गया था.