भागलपुर : दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक का शहर के निजी होटल में जिले के सभी बैंक प्रबंधक के साथ समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। जिसमे बिहार के महाप्रबंधक नागेंद्र प्रसाद गुप्ता ने कहा कि आज के समीक्षा बैठक में वित्तीय वर्ष 23 24 में जो सभी शाखा प्रबंधक को बैंक से संबंधित लक्ष्य दिया गया था।
वह लक्ष्य पूरा हुआ या नहीं साथ ही आगामी वित्तीय वर्ष 24 25 में बैंक प्रबंधक को किस तरह से काम करना है। इसको बताया गया आगे महाप्रबंधक नागेंद्र प्रसाद गुप्ता ने कहा कि हमारे बैंक के सहयोगी अब गांव में जाकर भी लोगों को बैंक से जुड़ी जानकारी बताएंगे और साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि हमारे बैंक में अन्य बैंकों की तुलना से इंटरेस्ट कम है। इसलिए हमारे बैंक का ग्राहक बनें और बैंक से संबंधित लाभ का आनंद उठावे।