भागलपुर : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा विश्वविद्यालय में शैक्षणिक गतिविधि को दुरुस्त करने मूलभूत सुविधाओं को दुरुस्त करने और भ्रष्टाचार एवं कुलपति के छात्र विरोधी नीतियों के खिलाफ लगातार चल रहे आंदोलन के कड़ी में आज विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन के सामने कुलपति के खिलाफ हवन यज्ञ किया गया। इस प्रदर्शन में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के दर्जनों पदाधिकारी व छात्र मौजूद थे।
जिन्होंने कुलपति के खिलाफ जोरदार हल्ला बोल प्रदर्शन किया और हवन यज्ञ का कार्यक्रम किया वहीं प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने कहा यह हवन यज्ञ भ्रष्ट बुद्धि वाले कुलपति को सद्बुद्धि देने विश्वविद्यालय में मूलभूत सुविधाओं को दुरुस्त करने और विश्वविद्यालय के शैक्षणिक गतिविधि को दुरुस्त करने के लिए किया जा रहा है।