प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वाराणसी में रोड शो शुरू हो गया है. पीएम ने सबसे पहले लंका चौराहे पर स्थित मालवीय जी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और फिर उनका काफिला आगे बढ़ा. पीएम मोदी करीब 6 किलोमीटर की दूरी तय कर अब काशी विश्ननाथ धाम पहुंचकर दर्शन और पूजा की.
आज मां गंगा ने मुझे गोद ले लिया… वाराणसी में रोड शो के बाद बोले पीएम मोदी
वाराणसी में रोड शो के दौरान जनता का अभिवादन करते पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपना नामांकन पत्र दाखिल करने से एक दिन पहले आज वाराणसी में छह किलोमीटर लंबा रोड शो किए. बीजेपी ने पीएम मोदी को वाराणसी संसदीय क्षेत्र से तीसरी बार उम्मीदवार बनाया है, जहां लोकसभा चुनाव के सातवें चरण में एक जून को मतदान होगा. रोड की शुरुआत बीएचयू मेन गेट के सामने मालवीय चौराहा से हुआ है और रविदास गेट, अस्सी, शिवाला, सोनारपुरा, जंगमबाड़ी, गोदौलिया होते हुए श्री काशी विश्वनाथ धाम तक पहुंचे. इसके बाद वह विश्वनाथ धाम से मैदागिन चौराहा, कबीरचौरा, लहुराबीर, तेलियाबाग तिराहा, चौकाघाट चौराहा, लकड़ी मंडी, कैंट ओवरब्रिज, लहरतारा चौराहा, मंडुवाडीह चौराहा, ककरमत्ता ओवरब्रिज होते हुए रात्रि विश्राम के लिए बीएलडब्ल्यू गेस्ट हाउस जाएंगे.