हैप्पी वैली स्कूल भागलपुर के 97 प्रतिशत छात्र सफल
भागलपुर : सीबीएसई 12वीं की परीक्षा में हैप्पी वैली स्कूल के छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। स्कूल के 152 छात्रों ने परीक्षा दी थी, जिनमें से 97 प्रतिशत सफल रहे। इनमें 45 छात्रों को 75 प्रतिशत से ज्यादा अंक मिले।
इनमें अनुभव कुमार को 93, सौम्या सिंह को 92, अनुराग बनर्जी को 91, रिशिका झा को 90 और स्वीटी कुमारी को 89.4 प्रतिशत अंक मिले हैं। वहीं 10वीं में स्कूल से 145 छात्रों ने परीक्षा दी थी, जिनमें सभी सफल हुए। 16 छात्रों को 90 प्रतिशत से ज्यादा, 48 छात्रों को 75 प्रतिशत से ज्यादा और 71 छात्रों को 60 से 74 प्रतिशत के बीच अंक मिले हैं। इनमें शिवांश प्रसाद को 97, हर्ष गौतम को 96.6, आशीष राज को 95.4, विद्या भारती को 93.6, श्वेता सिंह को 93.6, दिव्यांशु राज 93, खुशी भारती को 92.80, शांभवी को 92.6, दिव्यम आनंद को 92.4, विवेक गर्ग को 92.2 प्रतिशत अंक मिला है।
जबकि विवेक ने गणित में 100 में 100 और हर्ष गौतम और विवेक गर्ग को संस्कृत में 100 में 100 अंक मिले हैं। बच्चों की सफलता पर विद्यालय के प्राचार्य चंचल गिरि व निदेशक डॉ. संजय कुमार सिंह ने शुभकामनाएं दी हैं।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.