दिवाली-छठ पर बिहार आने के लिए 75 स्पेशल ट्रेन, आसानी से लोगों को मिल रहा कंफर्म रिजर्वेशन टिकट

GridArt 20231110 200304552

दिवाली और छठ पूजा की तैयारी को लेकर भारतीय रेलवे ने जबरदस्त ऐलान किया है. ताजा अपडेट के अनुसार दिवाली और छठ पूजा में दिल्ली मुंबई सहित देश के अन्य राज्यों में रह रहे बिहार उत्तर प्रदेश और झारखंड के लोगों को घर आने में किसी तरह की परेशानी ना हो इस बाबत रेलवे ने 75 स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है. रेलवे अधिकारियों ने बताया कि इन सभी ट्रेनों में अभी कंफर्म रिजर्वेशन टिकट उपलब्ध है जिसके माध्यम से लोग आसानी से दिवाली और छठ में अपने-अपने घर जा सकते हैं. किसी को किसी तरह की परेशानी नहीं होगी।

ये ट्रेनें पूर्व मध्य रेल क्षेत्र में पटना, गया, दानापुर, दरभंगा, मुजफ्फरपुर सहित बिहार के दर्जनभर स्टेशनों पर आएंगी- जाएंगी।

नई दिल्ली, आनंद विहार, सिकंदराबाद, बंगलुरू, मुबंई, पुणे, कोटा, उधना, अहमदाबाद आदि रेलवे स्टेशनों से बिहार के विभिन्न शहरों के लिए ये ट्रेनें चलाई जाएंगी। रेलवे अफसरों ने बताया कि दिवाली और छठ के लिए कुल 75 जोड़ी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है। इन ट्रेनों के द्वारा कुल 1131 फेरे लगाए जायेंगे। रेलवे के मुताबिक, इन विशेष ट्रेनों द्वारा 1 लाख 50 हजार बर्थ उपलब्ध कराई गई है। पिछले वर्ष इस दौरान कुल 60 जोड़ी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया गया था, जिसके द्वारा कुल 696 फेरे लगाए गये थे। इनमें 1 लाख 5 हजार बर्थ थीं। इन ट्रेनों में पटना के लिए 18, दानापुर के लिए 17, बरौनी के लिए सात, मुजफ्फरपुर और दरभंगा के लिए चार-चार ट्रेनें चलेंगी। इनमें कई का परिचालन दिसंबर तक किया जाएगा। जयनगर, रक्सौल, सहरसा, समस्तीपुर, पाटलिपुत्र के लिए भी विभिन्न स्टेशनों से साप्ताहिक या हफ्ते में दो दिन स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं।

सीपीआरओ वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि और कई दर्जन फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों के परिचालन की योजना बनाई जा रही है, जिसकी सूचना शीघ्र ही रेलवे द्वारा जारी की जायेगी। दूसरे क्षेत्रीय रेलों से खुलकर पूर्व मध्य रेल क्षेत्राधिकार से गुजरने वाली कुल 19 फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों का भी परिचालन किया जा रहा है। इन स्पेशल ट्रेनों द्वारा कुल 222 फेरे लगाए जाएंगे, जिनसे 20 हजार से ज्यादा लोगों को बर्थ उपलब्ध कराई गई है, जबकि पिछले वर्ष इतने ही स्पेशल ट्रेनों द्वारा 100 फेरे लगाए गये थे। जिनसे लगभग 10 हजार लोगों को बर्थ उपलब्ध कराई गई थी।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.
Recent Posts