BhagalpurBihar

एलिमेंट्री स्कूल सुल्तानगंज में धूमधाम से मनाया गया 75वां गणतंत्र दिवस

पंडित हरिनारायण शुक्ला फाउंडेशन द्वारा संचालित एलिमेंट्री स्कूल सुल्तानगंज में 75वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया. फाउंडेशन के सचिव राजेश कुमार शुक्ला ने विद्यालय प्रांगण में राष्ट्रीय ध्वज को फहराया. तदुपरांत विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने शिक्षकों के साथ राष्ट्रगाण एवं राष्ट्रीय गीत सस्वर गा कर कार्यक्रम का विधिवत आरंभ किया.

44500915 555c 46dd 89e6 5c777f74c603

आज के दिन की महत्त्वता को विस्तार से बताते हुए विद्यालय के ऐकडेमिक कॉर्डिनेटर अविकल नारायण शुक्ला ने कहा कि गणतंत्र दिवस राष्ट्रीय उत्सव है. ये दिन अपने देश के संविधान में निहित मूल्यों को समझने का और ब्रिटिश हुकूमत के ख़िलाफ़ हमारे स्वतंत्रता संग्राम के पुरोधो के संघर्ष व बलिदान को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि देने का है.

fb2e9583 a1b1 4c11 8cc5 f78697263a3d

कार्यक्रम में 200 से अधिक बच्चों ने भाग लिया. छात्र-छात्राओं ने गणतंत्र दिवस के साथ साथ विभिन्न सम-सामयिक मुद्दों पर अपनी अभिव्यक्ति को भी रखा. बच्चों के द्वारा गाये गये देश भक्ति गीतों से शिक्षक एवं मौजूद अभिवावक भावविभोर हो गये. मंच संचालन श्रृष्टि, नैन्सी, ज्ञानमिता, शिवंगी, पुष्पम एवं सोनाक्षी ने किया.

4ab05272 b17b 4d35 aa5b 377a3fc4cffa

कार्यक्रम में संजय कुमार, अरुण कुमार सिंह, आशीष कुमार, चंदन कुमार, ममता कुमारी, कुंदन कुमारी, अंकिता, जेसू, अमित कुमार, ब्रजेश कुमार आदि शिक्षकों की उपस्थिति रही.

d45186b4 a7a8 4e78 894a df78cc6165f7

6a2b415e e941 4ce1 a079 96a5d3ba3d30


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Rajkumar Raju

5 years of news editing experience in VOB.

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

मत्स्य पालन और जलीय कृषि में ड्रोन प्रौद्योगिकी के अनुप्रयोग और प्रदर्शन पर कार्यशाला आयोजित बिहार में बाढ़ राहत के लिए भारतीय वायु सेना ने संभाली कमान बिहार के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने रवाना हुए सीएम नीतीश पति की तारीफ सुन हसी नही रोक पाई पत्नी भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी