एलिमेंट्री स्कूल सुल्तानगंज में धूमधाम से मनाया गया 75वां गणतंत्र दिवस

36ff0958 aea0 4542 8191 daeb5595047b

पंडित हरिनारायण शुक्ला फाउंडेशन द्वारा संचालित एलिमेंट्री स्कूल सुल्तानगंज में 75वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया. फाउंडेशन के सचिव राजेश कुमार शुक्ला ने विद्यालय प्रांगण में राष्ट्रीय ध्वज को फहराया. तदुपरांत विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने शिक्षकों के साथ राष्ट्रगाण एवं राष्ट्रीय गीत सस्वर गा कर कार्यक्रम का विधिवत आरंभ किया.

आज के दिन की महत्त्वता को विस्तार से बताते हुए विद्यालय के ऐकडेमिक कॉर्डिनेटर अविकल नारायण शुक्ला ने कहा कि गणतंत्र दिवस राष्ट्रीय उत्सव है. ये दिन अपने देश के संविधान में निहित मूल्यों को समझने का और ब्रिटिश हुकूमत के ख़िलाफ़ हमारे स्वतंत्रता संग्राम के पुरोधो के संघर्ष व बलिदान को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि देने का है.

कार्यक्रम में 200 से अधिक बच्चों ने भाग लिया. छात्र-छात्राओं ने गणतंत्र दिवस के साथ साथ विभिन्न सम-सामयिक मुद्दों पर अपनी अभिव्यक्ति को भी रखा. बच्चों के द्वारा गाये गये देश भक्ति गीतों से शिक्षक एवं मौजूद अभिवावक भावविभोर हो गये. मंच संचालन श्रृष्टि, नैन्सी, ज्ञानमिता, शिवंगी, पुष्पम एवं सोनाक्षी ने किया.

कार्यक्रम में संजय कुमार, अरुण कुमार सिंह, आशीष कुमार, चंदन कुमार, ममता कुमारी, कुंदन कुमारी, अंकिता, जेसू, अमित कुमार, ब्रजेश कुमार आदि शिक्षकों की उपस्थिति रही.

Rajkumar Raju: 5 years of news editing experience in VOB.