देश की आजादी का दिन यानी राष्ट्रीय पर्व का मौका आ गया है। हर साल 15 अगस्त के दिन को स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाया जाता है। कई दशकों तक भारत पर ईस्ट इंडिया कंपनी व ब्रिटिश हुकूमत ने राज किया।
भारतीय अपने ही देश में गुलामों की जिंदगी जी रहे थे। हालांकि भारतीयों ने गुलामी की जंजीरों को तोड़ते हुए क्रांति और आंदोलन किए, जिससे हार मानकर अंग्रेजों को देश छोड़कर जाना पड़ा। 15 अगस्त 1947 को देश आजाद हुआ।
भागलपुर सिपेट अलीगंज परिसर में 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण समारोह का आयोजन किया गया जिसमें सिपेट के उप निदेशक प्रमुख अवीत लकड़ा ने ध्वज फहराया।
इस कार्यक्रम में भागलपुर शहर के समाजसेवी युवा नेता नीलराज ने भी अपने विचार को व्यक्त किया। वहीं इस अवसर पर सिपेट के अधिकारी, कर्मचारी, छात्र-छात्राएँ और अन्य अतिथिगण उपस्थित थे। समारोह में देशभक्ति की भावना को प्रेरित किया और स्वतंत्रता सेनानियों के योगदान को याद किया गया।