बिहार में एक साथ 79 IPS अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर, मिस्टर राज बने भागलपुर के एसपी, पूरण झा को मिला नवगछिया का प्रभार

PhotoCollage 20240126 230203674PhotoCollage 20240126 230203674

बड़ा सियासी फैसले लेने जा रहे नीतीश कुमार ने ताबड़तोड़ ट्रांसफर किया है. बिहार सरकार ने एक साथ 79 आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है. इससे पहले दिन में बड़े पैमाने पर आईपीएस अधिकारियों का ट्रांसफऱ हुआ था.

पुलिस जिला नवगछिया के एसपी सुशांत सरोज को बगहा का एसपी बनाया गया है। वहीं पुलिस अधीक्षक यातायात पटना पूरण झा को नवगछिया एसपी का प्रभार दिया गया है। भागलपुर के एसपी अमित रंजन को अररिया का एसपी बनाया गया है इसके साथ ही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मोतिहारी सदर मिस्टर राज को भागलपुर का नया एसपी बनाया गया है।

अब नीतीश कुमार ने दरभंगा, जहानाबाद, नवगछिया, अररिया, सिवान, पूर्णिया, सहरसा, मुंगेर, मधेपुरा, शेखपुरा, बेगूसराय, खगड़िया, बगहा, अरवल समेत कई जिलों के एसपी को बदल दिया है. हालांकि पटना के एसएसपी पद पर राजीव मिश्रा बने रहेंगे. उनका डीआईजी में प्रमोशन के बावजूद पटना के एसएसपी पद पर तैनाती को बरकरार रखा गया है.देखिये पूरी लिस्ट…

PhotoCollage 20240126 221841806PhotoCollage 20240126 221841806

Rajkumar Raju: 5 years of news editing experience in VOB.
whatsapp