भागलपुर। 8 जून तक छात्र-छात्राओं के लिए स्कूलों में छुट्टी है। शिक्षा विभाग नेे आठ जून तक के लिए प्रधानाध्यापक एवं शिक्षकों को टॉस्क दिया है। इसमें स्कूलों में मासिक मूल्यांकन की कॉपी जांच, वार्षिक परीक्षा 2024 में कक्षा 5 व आठवीं के अनुत्तीर्ण बच्चों की पुन परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन, वार्षिक परीक्षा 2024 की नौवीं व 11वीं के अनुत्तीर्ण बच्चों की पुन परीक्षा की कॉपियों का मूल्यांकन करने का निर्देश दिया है। इसके अलावा मिशन दक्ष के बच्चों की परीक्षा के बाद उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन 8 जून तक पूरा कर रिपोर्ट राज्य मुख्यालय को भेजने का निर्देश दिया गया है। इसे लेकर माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने सभी जिलों को पत्र लिखा है।
साथ ही स्कूलों में नामांकित बच्चों का ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर आधार नंबर के साथ इंट्री, नवमी में बच्चों का नामांकन तथा स्कूलों में निर्माण, मरम्मत व रंग-रोगन कार्यों को पूरा कराने को कहा गया है। इसको लेकर माध्यमिक शिक्षा निदेशक सन्नी सिन्हा ने सभी जिलों को पत्र लिखा है।