कंगना रनौत पर 8 मुकदमे दर्जं हैं, उनके पास कई फ्लैट हैं तो मुंबई में घर और मनाली में एक बड़ा बंगला भी है. कंगना करोड़ों की चल-अचल संपत्ति की मालकिन हैं, लेकिन उन पर 17 करोड़ रुपये का कर्ज भी है. खास बात ये है कि कंगना इन्वेस्टमेंट में भी आगे हैं. उनके पास हजारों शेयर और कई एलआईसी पॉलिसी भी हैं. मंडी सीट से लोकसभा चुनाव की उम्मीदवारी के लिए दाखिल नामांकन में कंगना ने अपनी चल-अचल संपत्ति के बारे में विस्तार से जानकारी दी है.
कंगना ने बीजेपी के टिकट पर राजनीति में एंट्री ले ली है, वह मंडी लोकसभा सीट से चुनाव मैदान में हैं. मंगलवार को उन्होंने मंडी उपायुक्त कार्यालय पहुंचकर नामांकन पत्र दाखिल किया. नामांकन के दौरान कंगना के साथ विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर भी रहे. इस सीट पर कंगना का मुकाबला कांग्रेस के विक्रमादित्य सिंह से है.
2 लाख नगद, 8 से ज्यादा बैंक अकाउंट, 50 से ज्यादा LIC पॉलिसी
कंगना रनौत ने नामांकन के लिए दाखिल हलफनामे में जानकारी दी है कि उनके पास 2 लाख रुपये नगद हैं, इसके अलावा उनके आठ बैंक अकाउंट हैं, इनमें सिर्फ एक अकाउंट ऐसा है, जिसमें 1 करोड़ रुपये से ज्यादा धनराशि जमा है. कंगना के पास मणिकर्णिका फिल्म्स में 9999 शेयर हैं, इसके अलावा मर्णिकर्णिका स्पेस कंपनी में भी करोड़ों रुपये का इन्वेस्टमेंट कर रखा है. कंगना के पास अलग-अलग धनराशि की तकरीबन 50 LIC पॉलिसी हैं. कंगना ने अलग-अलग कई लोगों को लाखों रुपये कर्ज भी दे रखा है.
3 कार, मुंबई में 3 फ्लैट, मनाली में बंगला
कंगना रनौत के पास तीन कार हैं, इनमें मर्सिडीज Mayback की कीमत तकरीबन 3.91 करोड़ है, इसके अलावा कंगना के पास एक 98 लाख की BMW730LD और 58 लाख की मर्सिडीज भी हैं, कंगना वेस्पा का एक स्कूटर भी रखे हैं जिसकी कीमत तकरीबन 53 हजार रुपये है. इसके अलावा कंगना के पास चंडीगढ़ में 4 कर्मशियल यूनिट हैं, मुंबई में 3075 वर्गफीट का एक घर है, जिसकी कीमत 21 करोड़ रुपये से ज्यादा है. जो कमर्शियली यूज होता है, इसके अलावा कंगना के पास 14971 वर्गफीट की मनाली में भी एक इमारत है जो कॉमर्शियल है. रिहायशी संपत्ति की बात करें तो कंगना के पास मुंबई में तीन फ्लैट हैं, जिनकी कीमत तकरीबन 16 करोड़ और मनाली में बंगला है जिसकी कीमत तकरीबन 15 करोड़ रुपये है.
6 किलो सोना और 60 किलो चांदी, 17 करोड़ कर्ज
कंगना रनौत के पास तकरीबन 6.70 किलोग्राम सोना है, जिसकी कीमत 5 करोड़ रुपये है, इसके अलावा वह 60 किलो चांदी की भी मालकिन है. कंगना के पास 14 कैरेट का डायमंड भी है, जिसकी कीमत 3 करोड़ रुपये से ज्यादा है. ओवरऑल संपत्ति की बात करें तो कंगना के पास तकरीबन 91.66 करोड़ की संपत्ति है, जिसमें 28.73 करोड़ चल संपत्ति है, इसके अलावा 62.92 करोड़ अचल संपत्ति है. कंगना पर 17 करोड़ रुपये का कर्ज भी है.
4 करोड़ है सालाना कमाई, पांच साल पहले थी 12 करोड़
कंगना रनौत ने नामांकन दाखिल करते हुए दिए हलफनामे में अपनी सालाना इनकम 4 करोड़ रुपये बताई है, यह इनकम 2022-23 की है, जबकि एक साल पहले उनकी सालाना इनकम 12.30 करोड़ थी, 2020-21 में कंगना ने 11.95करोड़ और 2019-20 में 10.31 करोड़ रुपये कमाई की थी. 2018-19 में भी कंगना की सालाना इनकम 12 करोड़ रुपये से ज्यादा रही थी. हलफनामे के मुताबिक कंगना पर इनकम टैक्स समेत कोई भी सरकारी देनदारी पेंडिंंग नहीं है.