शेखपुरा। भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र, गृह मंत्रालय द्वारा दिए गए इनपुट के आधार पर शेखपुरा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मीर बिगहा गांव में कॉल सेंटर बनाकर फाइनेंस कंपनी से लोन दिलाने के नाम पर ठगी करते आठ साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है।
पकड़े गये सभी साइबर अपराधी गांव के ही हैं। इनके पास से पुलिस ने 16 मोबाइल और 18 सिम बरामद किया है। एक साथ आठ साइबर अपराधियों की शेखपुरा में पहली दफा गिरफ्तारी हुई है। मंगलवार को एसपी बलिराम कुमार चौधरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि गृह मंत्रालय से इनपुट मिला था कि शेखोपुरसराय थाना के पांची गांव में कॉल सेंटर बनाकर ठगी का खेल हो रहा है। टीम ने स्थल की रेकी की और मीर बिगहा गांव में छापेमारी में दो दर्जन लोगों को पकड़ा।
इनकी हुई गिरफ्तारी
नीतीश कुमार, रंजन कुमार चौघरी, रौशन कुमार, अखिलेश कुमार, मुकुन्द चौधरी, विकास कुमार, सचिन कुमार और मोहन कुमार