फिल्मी अंदाज में बाथरूम की खिड़की से 8 बाल कैदी भागे, सासाराम बाल सुधार गृह की सुरक्षा पर सवाल
बिहार के रोहतास में उस वक्त हड़कंप मच गया जब जिला मुख्यालय सासाराम में स्थित से मंगलवार रात को 60 बच्चों में से 8 बच्चे फरार हो गए. बताया जा रहा है कि बाल सुधार गृह की चारदीवारी कूद कर सभी बच्चे फरार हो गए. वही जैसे ही घटना की जानकारी अधिकारियों को मिली तो उनके भी हाथ पांव फूल गए. घटना बेदा स्थित बाल सुधार गृह की है.
सासाराम बाल सुधार गृह से 8 बच्चे फरार: घटना के संबंध में बताया जाता है कि बाल सुधार गृह के पिछले हिस्से में स्थित खिड़की के लोहे के ग्रिल को तोड़कर 8 बच्चे फरार हो गए. इसके बाद बाल सुधार गृह के कर्मियों के बीच हड़कंप मच गया. मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार रात 8 बजे बाल सुधार गृह से 8 बच्चे फरार हो गए.
घटना के बाद इलाके की नाकेबंदी: घटना के बाद बाल सुधार गृह की सुरक्षा पर सवाल उठ रहे हैं. वहीं अधिकारियों को जैसे सूचना मिली तो पुलिस तुरंत सक्रिय हुई और आसपास के पुलिस थानों को भी अलर्ट किया गया. पूरे इलाके की नाकेबंदी करनी शुरू कर दी गई.
6 घंटे में पुलिस ने सभी को पकड़ा: पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए सभी बच्चों को दरिगांव थाना क्षेत्र से बरामद किया है. बताया जाता है कि पहले 6 बच्चों को पकड़ा गया. बाद में दो अन्य लड़कों को भी पकड़ लिया गया है. सभी को फिर से बाल सुधार गृह में रखा गया है. रोहतास एसपी रौशन कुमार ने बताया कि बाल सुधार गृह से फरार होने वाले सभी आठ बच्चों को सकुशल बरामद कर लिया गया है.
“सभी पूरी तरह से सुरक्षित हैं. टीम ने जिस तरह से महज छह घंटे में फरार बच्चों को बरामद कर लिया है, सभी पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया जाएगा. साथ ही मामले में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.”– रौशन कुमार, एसपी, रोहतास
बच्चों पर हैं संगीन मामले: बहरहाल इस घटना ने जिला प्रशासन और बाल सुधार गृह के प्रबंधन के लिए कई सवाल खड़े कर दिए हैं. मिली जानकारी के मुताबिक जिले के दरिगाव थाना क्षेत्र के बेलाढ़ीं गावं में अवस्थित बाल सुधार गृह में दुष्कर्म, हत्या और चोरी जैसे संगीन मामलों के बाल अपराधियों को रखा जाता है. ज्यादातर बच्चे रोहतास जिले के ही रहने वाले हैं. मंगलवार की रात जब बच्चों की गिनती होने लगी तो 8 बाल कैदियों के गायब होने की जानकारी मिली थी.
बाथरूम की खिड़की से भागे सभी: जानकारी के अनुसार बाल सुधार गृह सासाराम से एक योजना के तहत सभी बच्चों ने पहले बाथरूम का दरवाजा तोड़ा और उसके बाद खिड़की के सहारे फरार हुए थे. खिड़की के ग्रिल में एक लंबा और मजबूत कपड़ा बांधकर सभी बाहर निकल गए.
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.