Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

राजस्थान में 8 निर्दलीय उम्मीदवार चल रहे आगे, सभी पार्टी की टिकी है नजर; जानें नाम

GridArt 20231203 162203876 scaled

राजस्थान विधानसभा चुनाव की मतगणना जारी है। यहां बीजेपी इस चुनाव में सबसे आगे चल रही है। वहीं कांग्रेस दूसरे नंबर पर बनी हुई है। लेकिन बीजेपी और कांग्रेस के अलावा कुछ ऐसे निर्दलीय उम्मीदवार भी हैं जो इस समय बढ़त बनाए हुए हैं। राजस्थान में इस समय 08 निर्दलीय प्रत्याशी आगे चल रहे हैं।

राजस्थान में चुनाव की मतगणना जारी है। वहीं 08 निर्दलीय प्रत्याशी इस मतदान में आगे चल रहे हैं। इनमें रविंद्र सिंह भाटी, रितु बनवाट, चंद्रभान सिंह चौहान, यूनुस खान, योगी लक्ष्मण नाथ, मुख्त्यार अहमद, ताराचंद्र दयाल और जीवाराम चौधरी के नाम शामिल हैं।

बता दें कि खबर लिखे जाने के समय राजस्थान में भाजपा 116 और कांग्रेस 68 सीटों पर आगे हैं। वहीं 08 निर्दलीय प्रत्याशी भी आगे हैं। ऐसे में यह भी माना जा रहा है कि निर्दलीय प्रत्याशियों की भूमिका चुनाव के बाद ज्यादा बढ़ जाएगी। फिलहाल चुनाव के परिणाम  आने के बाद यह स्पष्ट हो सकेगा कि निर्दलीय प्रत्याशियों की कहां पर क्या भूमिका होगी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *